भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट दूसरा दिन: भारतीय टीम बड़े स्कोर के तरफ, राहुल से दोहरे शतक की उम्मीद; अफ्रीका को विकेट की तलाश
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa Centurion Test LIVE Score Update; Ajinkya Rahane KL Rahul | IND SA 1st Test Day 2 SuperSport Park Photos Video Latest News
2 मिनट पहले
सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया बड़े स्कोर के तरफ बढ़ गई है। भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए है। अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल नाबाद हैं। टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अजिंक्य का बल्ला पिछले कुछ दिनों से बुरी तरह फ्लॉप रहा है। हालांकि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 81 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद हैं।
पहले दिन के स्टार रहे केएल राहुल दूसरे दिन दोहरा शतक बना सकते हैं। वो 122 रन पर नाबाद हैं। आज तक कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज अफ्रीकी धरती पर दोहरा शतक नहीं जड़ पाया है। साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन विकेट की तलाश होगी। पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
विराट ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों खिलाड़ियों नें पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे। मयंक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, कोहली से सेंचुरियन टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन पहली पारी में वो 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर वियान मुल्डर को अपना कैच थमा बैठे।
विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो साल पहले शतक लगाया था और आज की पारी को मिलाकर कुल 59 पारियां हो गई है, जब भारतीय टेस्ट कप्तान के बल्ले से शतक देखने को नहीं मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.