- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Phase 2 Will Be Held In UAE In September October Only, League Will Be Completed In Two Countries For The Second Time, Dates Not Announced Yet
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL के बाकी बचे 31 मैचों को UAE में कराने का फैसला ले लिया है। शनिवार को हुए स्पेशल जनरल मीटिंग में इसके UAE के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कराने को लेकर मुहर लगी। यह दूसरी बार है जब दो देश में IPL का एक सीजन खेला जाएगा।
इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान लीग के शुरुआती 20 मैच UAE और आखिरी 40 मैच भारत में हुए थे। भास्कर.कॉम शुरू से कहता आ रहा है कि सितंबर-अक्टूबर में ही फेज-2 आयोजित होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दिसंबर से पहले विंडो है ही नहीं।
सूत्रों के मुताबिक BCCI ने IPL के बाकी बचे 31 मैच को लेकर 3 हफ्ते की विंडो तलाश ली है। हालांकि, इसकी घोषणा वे कुछ समय बाद करेंगे, क्योंकि उनका फोकस फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप पर भी है। IPL के फेज-2 की शुरुआत 18 या 19 सितंबर से हो सकती है। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है।
पिछले सीजन BCCI ने UAE को 98.5 करोड़ रुपए दिए
21 दिनों के अंदर लीग राउंड में 7 सिंगल, 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल समेत 4 प्ले-ऑफ मैच खेले जाएंगे। इससे पहले 2020 सीजन भी UAE में ही कराया गया था। 3 स्टेडियम में 60 मैच कराए गए थे। इससे UAE को अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट हुआ था। BCCI ने पिछले साल अरब क्रिकेट बोर्ड को IPL की मेजबानी के बदले 98.5 करोड़ रुपए भी दिए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.