भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमें फाइनल खेलने की हकदार, पावर-प्ले का परफॉर्मेंस होगा अहम
नई दिल्ली8 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि ये दोनों ही टीमें बहुत दमदार हैं और फाइनल खेलने की हकदार हैँ। उन्होंने कहा कि शुरुआत में शॉट जमाना काफी आसान नहीं होता है, लिहाजा पावर-प्ले का खेल निर्णायक साबित हो सकता है।
टीम इंडिया का खेल भी पावर-प्ले में ही खराब हुआ
दोषी ने कहा कि खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम भी पावर-प्ले के कमजोर प्रदर्शन के कारण सेमीफाइनल से चूकी है। उन्होंने कहा कि यहां की धीमी पिच पर शुरुआत में शॉट्स खेलना आसान नहीं होता है। लेकिन, भारतीय बल्लेबाज कंडीशंस के लिहाज से खुद पर संयम नहीं रख पाए और विकेट गंवा दिए।
इंग्लैंड के पास बैटिंग में ज्यादा फायर पावर
दिग्गज कमेंटेटर ने बताया कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के मामले में थोड़ी बेहतर जान पड़ती है। यह टीम एक अलग तरीके के अप्रोच से खेलती है और पहली से लेकर आखिरी गेंद तक हिटिंग करती है। लेकिन, न्यूजीलैंड को भी कम नहीं आंका जा सकता है। उसके पास ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं जो प्लान के हिसाब से बॉलिंग करते हैं और इंग्लिश बल्लेबाजों को थामने में सक्षम हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
दोषी ने कहा कि गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पाकिस्तान के ऊपर भारी होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर लय में आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर अपने विरोधियों को कड़ा संदेश जरूर दिया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.