भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: पंत जैसे बल्लेबाजों को अपने तरीके से खेलने देना चाहिए, भारत बना सकता है 450 से ज्यादा रन
- Hindi News
- Sports
- Batsmen Like Pant Should Be Allowed To Play Their Own Way, India Can Score More Than 450 Runs
नई दिल्ली2 मिनट पहले
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 357 रन बना लिए। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 357 रन बनाए। दिग्गज कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और श्रीलंका की वापसी काफी मुश्लिक है।
पंत जैसे बल्लेबाज पर रोकटोक ठीक नहीं
दोषी ने कहा कि ऋषभ पंत अपनी मर्जी के बल्लेबाज हैं। वे हमेशा तीसरे गियर में ही बल्लेबाजी करते हैं। पहला गियर उनके पास नहीं है। दोषी ने कहा कि पंत जैसे बल्लेबाजों को अपने तरीके से खेलने देना चाहिए। उन्हें कहना कि क्या ठीक है और क्या नहीं उचित नहीं होगा। वे दुश्मन को उसकी गली में ले जाकर पीटने वाले बल्लेबाज हैं। उन्हें ऐसा ही रहना चाहिए।
विहारी की बल्लेबाजी खूबसूरत नहीं लेकिन असरदार
भारत की ओर से अर्धशतक जमाने वाले एक अन्य बल्लेबाज हनुमा विहारी के बारे में दोषी ने कहा कि वे फिलहाल नंबर-3 पर ठीक लग रहे हैं। दोषी ने कहा कि विहारी को खेलते हुए देखना कोई बहुत खूबसूरत नजारा नहीं होता है लेकिन आंध्र प्रदेश का यह बल्लेबाज अपने काम में बहुत असरदार जरूर है।
100 टेस्ट खेलना विराट के लिए बड़ी बात
यह मैच टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच भी है। दोषी ने कहा कि विराट की लगन और उनका जुनून काबिल-ऐ-तारीफ है। इन्हीं खूबियों की बदौलत वे अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता है। दोषी ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम 450 रन के आसपास बनाएगी। ऐसा होने पर मैच में श्रीलंका की वापसी आसान नहीं रह जाएगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.