भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देना भारी पड़ा, साउथ अफ्रीका हमसे बेहतर खेल दिखा रही
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Resting Virat Kohli And Rohit Sharma Wasnot A Wise Descision South Africa Is Showing Better Game Than Us
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर ली है। दिग्गज कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि भारतीय टीम ने इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को काफी हल्के में ले लिया। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है। आप सुशील दोषी के इस पॉडकास्ट को आर्टिकल के साथ दी गई पहली तस्वीर को क्लिक कर सुन सकते हैं।
कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम देना भारी पड़ा
दोषी ने कहा कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस लिहाज से भारत को अपने तमाम अहम खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका देना चाहिए था। लेकिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दे दिया गया। इस फैसले का नतीजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट IPL से काफी अलग
दोषी ने कहा कि इस मैच में भारतीय टीम ने कई गलतियां की। हमने साउथ अफ्रीका के तीन विकेट जल्दी निकाल दिए थे। उस समय भुवनेश्वर कुमार के ओवर बचे हुए थे। लेकिन, उनको आक्रमण से हटा दिया गया। ऐसी गलती इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करनी चाहिए। यह IPL नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट IPL से काफी अलग है।
उमरान मलिक को मौका मिलना चाहिए
दिग्गज कमेंटेटर ने कहा कि भारतीय टीम को इस मैच के लिए गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करना चाहिए था। उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता था। उनके पास गति है और वे इसकी बदौलत विकेट चटका सकते थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.