भुवनेश्वर कुमार के घर से रिपोर्ट: मेरठ की गंगानगर कॉलोनी में विशाल LED पर मैच देखने की तैयारी, टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना
मेरठ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के बॉलर भुवनेश्वर क
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की कॉलोनी में भारत-पाकिस्तान मैच देखने तैयारियां चल रही हैं। गंगानगर इलाके में भुवनेश्वर का घर है। भुवनेश्वर के पड़ोसी उन्हें भुवी नाम से बुलाते हैं। पड़ोसी बेहद खुश हैं कि उनका भुवी T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा है। वो भुवनेश्वर के अच्छे खेल और भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार के घर से रिपोर्ट
दैनिक भास्कर की टीम गंगानगर में भुवनेश्वर कुमार के घर पहुंची तो घर बंद था। भुवी UAE में हैं। उनकी मां इंद्रेश और पत्नी नुपूर दिल्ली में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल सिंह का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद से भुवी का परिवार मेरठ में कम रहता है। पड़ोसी रविंद्र ने कहा- भले ही भुवी यहां नहीं हैं, लेकिन हम टीम इंडिया की जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
गंगानगर के जी पॉकेट में भुवनेश्वर का घर।
LED से मैच दिखाने की तैयारी
गंगानगर के पार्षद गुलबीर ने टीम इंडिया के सभी मैच LED पर दिखाने की तैयारी कर ली है। गुलबीर कहते हैं- जो लोग घर पर मैच नहीं देख सकते, वो यहां देखें। भुवी के पिता के दोस्त और पड़ोसी गजेंद्र ने कहा – भुवी को 10 साल से जानता हूं, उसके पिता हमारे दोस्त थे। भुवी जीतकर आएगा तो हम उसका शानदार स्वागत करेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.