भुवनेश्वर के आगे पाकिस्तान बेबस: रिजवान को बांध कर रखा, बाबर को बाउंसर पर पवेलियन भेजा; डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs PAK Asia Cup 2022 Bhuvneshvar Kumar Vs Babar Azam Fakhar Zaman Virat Kohli Rohit Sharma Mohammad Rizwan
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
टीम इंडिया का नंबर वन तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं है, एशिया कप में मुश्किल होगी। कम से कम मोहम्मद शमी को तो टीम में जगह मिलनी ही चाहिए थी। ये बात एशिया कप टीम अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार चर्चा में थी। खैर, भारत बगैर बुमराह और शमी के भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत गया। इस दौरान पावरप्ले में अगर किसी एक खिलाड़ी ने शुरुआत में दबाव बनाकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को गलतियां करने के लिए मजबूर किया तो वह थे भुवनेश्वर कुमार।
पाकिस्तान को ऑल आउट करने में भुवी ने निभाई सबसे महत्वपूर्ण भूमिका
किसी भी टी-20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 6.50 की इकोनॉमी से 26 रन देकर 4 विकेट चटकाना भारतीय बॉलर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। बात करें शुरुआत की तो सबसे पहले उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान बाबर आजम को अपना शिकार बनाया। टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत की इबारत लिखने वाले बाबर 9 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सके। बाबर के अलावा शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह का विकेट भी भुवनेश्वर ने अपने नाम किया।
![पाक के खिलाफ पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विकेट टेकिंग बॉलिंग करने वाले भुवी नबंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह के जोड़ीदार के तौर पर नजर आ सकते हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/29/dave_1661728720.webp)
पाक के खिलाफ पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विकेट टेकिंग बॉलिंग करने वाले भुवी नबंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बुमराह के जोड़ीदार के तौर पर नजर आ सकते हैं।
बाबर पर भुवनेश्वर ने शुरुआत से बना रखा था दबाव
पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बाबर आजम ने चौका जरूर जड़ा, लेकिन वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ भुवी का सामना नहीं कर पा रहे थे। भुवनेश्वर अपने अनुभव और शॉर्ट पिच बॉल से बाबर को खूब परेशान कर रहे थे। बाबर जानते थे कि अगर भुवी को शुरुआत में जरा भी अवसर मिला तो वह विकेट निकाल ले जाएंगे। इसके बाद भुवी अपने खाते का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर करने आए।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/28/copy_1661708713.jpg)
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर असहज नजर आए और चौथी गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। दरअसल बाबर भुवी को मिले एक्स्ट्रा बाउंस पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम रहे। जब गेंद बल्ले का टॉप ऐज लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर उछली तो पाकिस्तानी फैंस निराशा में डूब गए।
उन्हें पता था कि यहां कोई भी भारतीय फील्डर गलती नहीं करेगा। अर्शदीप के हाथों लपके जाने के बाद बाबर आजम पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय दर्शकों ने जोरदार जश्न मनाया। भुवनेश्वर कुमार और टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी में झूम रहे थे। उन्हें मालूम था कि बाबर को सस्ते में चलता कर उन्होंने आधी फतह हासिल कर ली है।
मुकाबले के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने रिजवान को नहीं दिया संभलने का मौका
- पहले ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना।
- दूसरी ही गेंद को मोहम्मद रिजवान ने पुल किया, लेकिन चूक गए और गेंद थाई पैड पर लगी। भारत ने जोरदार अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। टीम इंडिया और भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे, लेकिन रिजवान ने DRS की मदद ली और यहां किस्मत ने उनका साथ दिया। क्योंकि गेंद स्टंप्स पर नहीं लग रही थी।
![मोहम्मद रिजवान को पहले ओवर में LBW आउट करने की अपील करते भुवनेश्वर कुमार।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/29/whatsapp-image-2022-08-29-at-22814-am_1661720345.jpeg)
मोहम्मद रिजवान को पहले ओवर में LBW आउट करने की अपील करते भुवनेश्वर कुमार।
- तीसरी गेंद पर रिजवान ने एक रन लिया और खुद को राहत की सांस ली।
- चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर बाबर आए और उन्होंने पहली ही गेंद को खूबसूरती से ड्राइव करते हुए मिड ऑफ के पास से चौका हासिल कर लिया।
- बाबर ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया और आखिरी गेंद पर रिजवान स्ट्राइक पर आए।
- भुवी ने एक और शानदार गेंद डाली और कप्तान रोहित शर्मा ने कैच के लिए अपील की, लेकिन कीपर दिनेश कार्तिक शांत थे। अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया और जैसे ही अंपायर ओवर खत्म होने का ऐलान करने वाले थे, रोहित ने DRS ले लिया। रोहित ये कहते हुए नजर आ रहे थे कि उन्हें गेंद के बल्ले से लगने की आवाज आई।
- एक विकेट का मौका पहले ही हाथ से छूटने के बाद भारतीय टीम दूसरा मौका नहीं गंवाना चाहती थी और इसलिए रोहित ने रिव्यू ले लिया, लेकिन किस्मत ने भारत का साथ नहीं दिया। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले को छूकर नहीं गई थी।
- इस तरह एक सफल और एक असफल रिव्यू, एक बेहतरीन शॉट और चार जबरदस्त गेंदों के साथ पहला ओवर खत्म हुआ।
भुवी के सामने तेज-तर्रार ओपनर की धीमी पारी पड़ी पाक पर भारी
पाकिस्तान के तेज-तर्रार ओपनर मोहम्मद रिजवान को पावरप्ले में आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता है। वह गेंदबाजों पर बड़े शॉट्स खेलकर दबाव बनाने में यकीन रखते हैं। लेकिन उनकी यह रणनीति भुवनेश्वर कुमार के सामने काम नहीं आई।
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आए रिजवान 42 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102 का रहा। रिजवान की धीमी पारी का दबाव बाकी पाक बल्लेबाज पर पड़ा और तेज रन बटोरने के चक्कर में वे लगातार अपने विकेट गंवाते चले गए। अंत में इसका नतीजा यह रहा कि पाकिस्तानी टीम पूरे पूरे 20 ओवर भी नहीं खएल सकी और 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
![मैच के दौरान विकेट लेने के बाद भुवनेश्वर को बधाई देते केएल राहुल और विराट कोहली।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/29/whatsapp-image-2022-08-29-at-23108-am_1661720551.jpeg)
मैच के दौरान विकेट लेने के बाद भुवनेश्वर को बधाई देते केएल राहुल और विराट कोहली।
भुवनेश्वर ने दूर कर ली डेथ ओवर्स की बड़ी खामी
भुवनेश्वर के खिलाफ अक्सर कहा जाता था कि मैच की शुरुआत में पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाकर वह विकेट चटका लेते हैं। इसके बाद जब बारी पावरप्ले की आती है तो वह रनों पर अंकुश नहीं लगा पाते और उनके विकेटों की संख्या भी घट जाती है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवी ने इस सवाल का भी करारा जवाब दिया। तीसरे ओवर में बाबर को आउट करने के बाद अपने बाकी 3 विकेट्स भुवी ने पारी के 18वें और 20वें ओवर में हासिल किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.