भुवी की गेंद और बल्ला टूटकर हवा में लहरा गया: VIDEO में देखें कैसे छक्का लगाने के चक्कर में नीशम के बल्ले के दो टुकड़े हुए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs NZ 2021: James Neesham Breaks Bat Trying To Play A Big Shot On Bhuvneshwar Kumar Ball
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जिमी नीशम का बल्ला टूट गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 18वें ओवर में भुवी की गेंद पर शॉट तो नहीं लगा, लेकिन जिमी के बल्ले का एक टुकड़ा हवा में लहरा गया। क्रिकेट में कभी-कभार ही ऐसा देखने को मिलता है, जब शॉट लगाने के चक्कर में कोई बल्ला टूट जाए।
अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने नीशम को पवेलियन भी भेज दिया। ऋषभ पंत ने उनका कमाल का कैच पकड़ा। नीशम ने 12 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए। वो शुरू से ही अच्छे टच में नजर नहीं आ रहे थे।
टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे नीशम भारत के खिलाफ सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। केन विलियम्सन के टीम से बाहर होने के बाद नीशम से काफी उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला दोनों मैच में खामोश रहा है। अब न्यूजीलैंड 21 नवंबर को टी-20 सीरीज में आखिरी बार भारतीय टीम के खिलाफ उतरेगी। टीम इंडिया पहले ही 2-0 से सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में कीवी टीम हर हाल में मैच जीत कर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।
न्यूजीलैंड की शुरुआत कमाल की थी
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए NZ की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 48 रन जोड़े। इस साझेदारी को दीपर चाहर ने गुप्टिल (31) को आउट कर तोड़ा। भारत को दूसरी सफलता अक्षर पटेल ने मार्क चैपमैन (21) को आउट कर दिलाई। डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने डेरिल मिचेल (31) को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट बल्लेबाज आउट होते गए।
ग्लेन फिलिप्स (34) रन बनाकर आउट हुए तो वहीं, नीशम (3) को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया। मिचेल सेंटनर भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और (8) रन बनाकर आउट हो गए। कीवी टीम को जैसी शुरुआत मिली थी उसको देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और टीम ने 153/6 का स्कोर बनाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.