मणिपुर हिंसा में नेशनल फुटबाॅलर का घर जला: खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह ने कहा – हिंसा ने मेरा घर, मेरा सपना सब कुछ छीन लिया है
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चिंगलेनसाना हैदराबाद एफसी से क्लब फुटबाॅल खेलते हैं।
मणिपुर हिंसा में नेशनल फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह का घर जल गया। चिंगलेनसाना पिछले कुछ दिनों से अपने घर पर बात करने की कोशिश कर रहे थे। 3 मई को चिंगलेनसाना को स्टेट से पता चला कि मणिपुर में भड़की हिंसा में उन्होंने लगभग अपना सब कुछ खो दिया। इस समय वह AFC कप के प्लेऑफ में हैदराबाद एफसी टीम से खेल रहे थे।
चिंगलेनसाना मैतई समुदाय से है और मणिपुर में चुराचांदपुर जिले के खुमुजामा लीकाई एरिया के रहने वाले है।
रविवार को चिंगलेनसाना सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कहा कि, हिंसा ने मेरा घर, मेरा सपना, हमारा सब कुछ छीन लिया है।
28 मार्च को भारतीय टीम ने मणिपुर में ही ट्राई सीरीज जीती थी। चिंगलेनसाना सिंह भी इस टीम का हिस्सा थे।
फुटबॉल मैदान तक को जला दिया – सिंह
सिंह ने बताया कि, मैंने जब चुराचांदपुर में अपने घर जलने की बात सुनी तब मेरा दिल दहल गया। दंगाइयों ने मेरे द्वारा बनाए फुटबॉल ग्राउंड तक को नहीं छोड़ा। यह वास्तव में दिल दहला देने वाला था। मेरा सपना था की अपने एरिया के युवाओ को फुटबॉलर बनने के लिए एक मंच दूंगा, लेकिन दंगाइयों ने मुझसे मेरा सपना छीन लिया।
सिंह ने आगे कहा कि, सौभाग्य से मेरा परिवार हिंसा से बच गया और सभी को राहत केंद्र ट्रांसफर कर दिया गया।
कुछ दिनों की कोशिश के बाद जब चिंगलेनसाना अपनी मां से संपर्क करने में कामयाब रहे तब उन्होंने सुना की पीछे से गोलियों की आवाज आ रही है। उसे समय उन्होंने अपने घर जाने का फैसला किया।
चिंगलेनसाना सिंह 2021 SAFF चैंपियनशिप विनिंग टीम का भी हिस्सा थे।
अब नई शुरुआत करने का मौका
मेरा सपना था कि अपने इलाके के प्लेयर्स को प्रोफेशनल प्लेयर्स बनने में मदद करूं। ताकि वह प्लेयर्स आने वाले समय में नेशनल टीम के लिए खेले और देश का नाम रोशन करें। हालांकि, हिंसा ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया। अब मेरे लिए नई शुरुआत करने का समय है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.