मलेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची; साइना नेहवाल पहले राउंउ में हारीं
- Hindi News
- Sports
- Badminton Malaysia Open 2022 Updates; PV Sindhu In Pre Quarterfinals, Saina Nehwal
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के विमिंस सिंगल्स में पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, वहीं साइना नेहवाल और बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
पीवी सिंधु ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-13, 21-17 से हराकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने पोर्नवावी से पहला गेम आसानी से 21-13 से जीत लिया। लेकिन दूसरे गेम में पोर्नपावी ने सिंधु को चुनौती दी। शुरुआत में पोर्नपावी आगे रहीं। उसके बाद सिंधु ने वापसी करते हुए आखिर में इस गेम को भी 21-17 से जीत कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। वहीं साइना नेहवाल ने पहले राउंड में बाहर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उन्हें यूएसए की आइरिस वांग ने 21-11, 21-17 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं मिक्स्ड इवेंट में भी बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को हार का सामना करना पड़ा।
साइना नेहवाल को यूएसए की आइरिस वांग ने 21-11, 21-17 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
साईं प्रणीत और समीर वर्मा भी हो चुके हैं बाहर
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों बी साई प्रणीत और समीर वर्मा को मंगलवार को मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के पहले ही राउंड के कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। प्रणीत को दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिनटिंग ने हराया जबकि समीर को इंडोनेशिया के ही दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.