- Hindi News
- Sports
- Badminton Malaysia Masters Supers 2022 | PV Sindhu Vs He Bingjiao Live Updates
मलेशिया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु आज से मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का आगाज करेंगी। सिंधु का पहला मुकाबला चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ है। इंडोनेशिया ओपन में जियाओ ने सिंधु को पहले ही दौर में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु 2016 में मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। वहीं दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी जियाओ 2015 में मास्टर्स ओपना का खिताब जीतीं थी।
बिंग जियाओ का पलड़ा भारी
बिंग जियाओ और सिंधु इस टूर्नामेंट में भिड़ने से पहले 18 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। जिसमें सिंधु को 8 बार जीत मिली है और 10 बार हार का सामना करना पड़ा है।
सिंधु को बड़े टूर्नामेंट में आखिरी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है
पीवी सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 खिताब जीते हैं। हालांकि सिंधु वर्ल्ड टूर स्पर्धाओं के क्वार्टर और सेमीफाइनल में लगातार पहुंच रही हैं, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ वह थोड़ी कमजोर दिख रही हैं। इस साल कई टूर्नामेंटों के आखिरी के कुछ मैचों में उन्हें थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन, चीन की चेन यू फेई और ही बिंग जियाओ, कोरिया की आन से यंग और चीनी ताइपे की ताई जू यिंग जैसी खिलाड़ियों के खिलाफ हार का सामना सामना करना पड़ा है।
मलेशिया ओपन में क्वार्टर फाइनल में हारीं सिंधु
वहीं पिछले हफ्ते शुक्रवार को मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में दुनिया की पहले नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताईजू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। यिंग से सिंधु की लगातार छठी हार थी। वहीं अगर सिंधु मास्टर्स ओपन की पहली बाधा को पार कर जाती हैं, तो क्वार्टर फाइनल में ताईजू यिंग से भिड़ंत हो सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.