महिला क्रिकेट का क्रेज: डब्ल्यूपीएल पहले हफ्ते में 5 करोड़ ने देखा; फाइनल मुकाबले की सारी टिकट बिकीं
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली-मुंबई का मैच देखने 30 हजार से ज्यादा फैंस स्टेडियम पहुंचे थे; दिल्ली ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर सीधे क्वालिफाई किया
वीमेंस प्रीमियर लीग को शुरू करने में बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ा सवाल दर्शकों का था। आमतौर पर दर्शकों और आयोजकों के बीच ये धारणा बनी थी कि महिला क्रिकेट में फैंस की रुचि नहीं है। ऐसे में फैंस मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचेंगे या नहीं, इसी सवाल के जवाब ढूंढने की वजह से लीग को शुरू होने में समय लगा।
हालांकि, समय लगने के बावजूद लीग की दर्शक संख्या ने सारे सवालों के जवाब खुद ही दे दिए हैं। अब लीग में केवल दो मैच बचे हैं, ऐसे में ये कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि लीग के पहले सीजन का आयोजन सफल रहा है। जानते हैं कैसे……
आईपीएल के पहले सीजन की कुल टीवी व्यूअरशिप 10 करोड़ थी
बार्क की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूपीएल को पहले हफ्ते में 5 करोड़ 78 हजार टीवी व्यूअरशिप मिली है। दूसरी ओर, आईपीएल के पहले सीजन में कुल 10 करोड़ टीवी व्यूअरशिप मिली थी। पहले हफ्ते में ही वीमेंस प्रीमियर लीग आईपीएल की आधी व्यूअरशिप हासिल कर चुका है। आईपीएल के पहले सीजन में कुल 58 मैच खेले गए, यानी हर मैच को औसतन 17 लाख लोगों ने टीवी पर देखा।
डब्ल्यूपीएल के हर मैच को औसतन 63 लाख टीवी दर्शकों ने देखा है। बार्क की रिपोर्ट के अनुसार 15 साल से ज्यादा के युवाओं की वीमेंस लीग में ज्यादा रुचि है। डब्ल्यूपीएल के फाइनल की टिकट एक दिन के भीतर ही सोल्ड आउट हो गई। फाइनल की कोई भी टिकट फ्री नहीं थी। 21 मार्च को खेले गए दिल्ली और मुंबई के मुकाबले में कुल 30 हजार 203 दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे।
प्रदर्शन में पुरुष टीम से आगे निकली दिल्ली-मुंबई की महिला टीमें
डब्ल्यूपीएल में मुंबई और दिल्ली की फ्रेंचाइजी अपनी पुरुष टीम से आगे निकल गई है। दिल्ली कैपिटल्स की पुरुष टीम को अपना पहला फाइनल खेलने के लिए 11 साल लंबा समय लगा था। वहीं, महिला टीम ने पहले सीजन में ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस आईपीएल में तीसरे साल प्लेऑफ के लिए पहली बार क्वालिफाई हुई थी। महिला टीम ने पहले सीजन में ही ऐसा कर लिया।
पहले मैच से ही आईपीएल और वीमेंस लीग में समानताएं दिखीं
पहले मैच से ही आईपीएल और वीमेंस लीग में समानताएं दिखने लगी। मुंबई ने लीग के पहले मैच में 200 का आंकड़ा पार किया और गुजरात को 64 रन पर आउट कर 143 रन से मुकाबला जीत लिया। आईपीएल के पहले मैच में केकेआर ने पहली पारी में 200 का आंकड़ा पार कर लिया था और आरसीबी को 82 पर आउट कर 140 रन से वो मुकाबला जीत लिया था।
डब्ल्यूपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की डिवाइन (99) के नाम है। आईपीएल के पहले सीजन में ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही मैक्कुलम के नाम था। आईपीएल-1 में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप जीती थी। डब्ल्यूपीएल में ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग टॉप पर हैं। आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी नीचे से दूसरे पर थी। आरसीबी की महिला टीम लीग में नीचे से दूसरे स्थान पर रही।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.