महिला क्रिकेट में गैप: भारतीय खिलाड़ियों ने अक्टूबर 2021 में खेली थी आखिरी सीरीज, अब फरवरी में उतरेंगी मैदान पर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Indian Men’s Cricket Vs Women’s Cricket Series; Bcci Not Conducting Their Matches And Tournaments
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय पुरुष क्रिकेट के हालात अभी सोप ओपेरा जैसे हैं। हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है। आजकल कप्तानी छोड़ने, कप्तानी से हटाए जाने और नया कप्तान बनाने की बात हो रही है। इन सब के बीच महिला क्रिकेट को लेकर कोई चर्चा नहीं है। पुरुष क्रिकेट को लगातार मिल रही अनुचित कवरेज के कारण महिला क्रिकेट के बारे में बात नहीं हो पा रही। हमारी महिला टीम पिछली तीन ICC ट्रॉफी में दो बार फाइनल में पहुंची। इसमें 2017 का वनडे वर्ल्ड कप और 2020 का टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है।
टीम ने 2018 टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी खेला था। मेलबर्न में 2020 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए 85 हजार से ज्यादा दर्शक आए थे, लेकिन कोविड की वजह से महिला टीम को उसके बाद एक साल तक कोई इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।
भारतीय महिला टीम इस साल मार्च में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत अन्य देशों की खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहीं
भारत के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की सभी खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग में हिस्सा लिया। अब वे 20 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ महिला एशेज खेलेंगी। न्यूजीलैंड में महिला सुपर स्मैश खेला जा रहा है। भारत के आखिरी मैच के बाद पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, आयरलैंड की टीमें इंटरनेशनल खेल चुकी हैं।
पिछले साल महिला IPL नहीं हुआ, अक्टूबर के बाद इंटरनेशनल मैच नहीं
- महिला IPL में 3 टीमों के बीच चार मुकाबले खेले जाते हैं। 2020 में शारजाह में इसका आयोजन हुआ था। 2021 में 4 मैच का महिला IPL भी नहीं हुआ। दूसरी ओर, इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने द हंड्रेड और ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों ने महिला BBL में हिस्सा लिया था।
- अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से महिला टीम ने इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं। भारत की 8 खिलाड़ियों ने बिग बैश में हिस्सा लिया, लेकिन खिलाड़ी टीम के रूप में नहीं खेल पाई हैं। दिसंबर में चैलेंजर ट्रॉफी हुई, लेकिन इसमें टॉप खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया। अब अगला टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में सीरीज है।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम
महिला टीम की चार सीरीज रद्द हुईं जबकि पुरुष टीम ने यूएई में IPL खेला, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया गए
महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से खेलना था, लेकिन कोरोना की वजह से मुकाबले नहीं हुए। वहीं, पुरुष खिलाड़ी यूएई में IPL खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए। इंग्लिश बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को लाने के लिए भी तैयार था, लेकिन BCCI ने मना कर दिया। श्रीलंका और विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज भी कैंसिल हुई। इसके बाद, महिला टीम घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उतरी। कम मैच खेलने के कारण सही तरीके से तैयारी नहीं हो सकी। नतीजा- दोनों सीरीज गंवा दी।
सचिव जय शाह ने कहा था- महामारी के बीच टूर्नामेंट होना गंभीर जोखिम है और किसी भी समय BCCI खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहता था। हर राज्य में खेल के लिए अलग-अलग नियम और प्रतिबंध थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.