4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड कोहनी की चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से बाहर हो गए हैं। मार्क वुड से पहले 2 और इंग्लिश खिलाड़ी जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने भी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। वे लगातार बायो बबल की थकान से परेशान थे। लखनऊ सुपर जायंट्स जल्द ही मार्क वुड का रिप्लेसमेंट अनाउंस करेगा।
लखनऊ के लिए इस रेस में कई तेज गेंदबाज शामिल हैं। मार्क वुड का बाहर होना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बहुत बड़ा झटका है। लखनऊ टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में है। तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में उनके पास दुश्मंथ चमीरा, आवेश खान, अंकित राजपूत मौजूद हैं। मार्क वुड की जगह ये खिलाड़ी लखनऊ के लिए बेहतर रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
सुरेश रैना; मिस्टर IPL और UP के लोकल बॉय सुरेश रैना को इसबार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। वो मार्क वुड की जगह लखनऊ टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इससे नई टीम को स्थापित होने में मदद मिलेगी।
एंड्रयू टाय: IPL में 27 मुकाबले खेल चुके एंड्रयू टाय लखनऊ टीम के लिए मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो सकते हैं। अभी तक एंड्रयू टाय IPL में शानदार खेल दिखा चुके हैं। टाय ने 27 मुकाबलों में 40 विकेट हासिल किए हैं। एंड्रयू टाय इस मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ी रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भारत में IPL होने पर उन्होंने बयान दिया था कि कैसे सारी फ्रेंचाइजी ऐसी स्थिति में IPL पर इतना खर्चा कर रही हैं। उन्होंने बीच सीजन में IPL छोड़ कर था।
डेविड वीस: 2021 टी-20 विश्व कप में नामीबिया की तरफ से खेलने वाले डेविड वीस भी मार्क वुड की जगह एक बेहतर रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। डेविड वीस टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते हैं। लखनऊ इस तेज गेंदबाज पर भी दांव लगा सकता है।
केन रिचर्डसन: पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की ओर से लीग में शामिल हो चुके केन रिचर्डसन भी इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड के बेहतर रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। केन मार्क वुड की तरह ही बेहतर पेस और सीम के साथ गेंदबाजी करने में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने 15 लीग मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए हैं।
जेयडन सेल्स: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेयडन सेल्स भी मार्क वुड के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल हो सकते हैं। जेयडन सेल्स ने मेगा ऑक्शन में 50 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम शामिल किया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका मिल सकता है।
लखनऊ को अपना पहला IPL मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में उतरना है। ऐसे में जल्द ही लखनऊ टीम मार्क वुड के रिप्लेसमेंट अनाउंस करेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.