मिचेल जॉनसन के कमरे में निकला सांप: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बोले- लखनऊ में स्टे करना रोचक रहा; 15 तस्वीरों में देखिए मैच का रोमांच
लखनऊ18 मिनट पहले
लीजेंड्स लीग खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के कमरे में सोमवार को सांप निकल आया। इसे देखकर वे डर गए। जॉनसन लखनऊ के होटल ताज में रुके हुए हैं। 48 साल के पूर्व गेंदबाज ने अपने इंस्टा अकाउंट पर सांप के फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘लखनऊ में स्टे करना इंट्रेस्टिंग रहा।’
उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा कि यह उनके कमरे के दरवाजे के पास था। उन्होंने इसके साथ ही क्रिकेट फैंस से यह भी सवाल किया कि क्या कोई जानता है यह किस प्रकार का सांप है? जॉनसन के पूर्व साथी ब्रेट ली और साउथ अफ्रीका के वार्नोन फिलेंडर ने भी कमेंट किया है।
गुजरात ने जीता मुकाबला
गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हराया। गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स को 120 रनों पर रोक दिया। इकाना स्टेडियम में गुजरात जायंट्स की ये लगातार दूसरी जीत है। जबकि मणिपाल की लगातार दूसरी हार है।
अब तस्वीरों में देखिए जायंट्स-टाइगर्स मैच का रोमांच…
मैच में टीम सपोर्टर पूरे तेवर में दिखे। टीम को बकअप करने के लिए इंडिया की टी-शर्ट पहनकर पहुंचे।
मैच के दौरान लगने वाले चौकों और छक्कों के साथ क्रिकेट का रोमांच भी चरम पर रहा।
पहला विकेट लेने के दौरान गेंदबाज हरभजन सिंह खुशी मनाते हुए। उनकी फिरकी गेंदबाजी भी मैच का अट्रेक्शन थी।
शॉट लगाने के बाद रन के लिए दौड़ लगाते पार्थिव पटेल। पार्थिव पटेल ने 34 रन बनाए।
विकेट लेने के बाद खुशी में नाचते मणिपाल टाइगर्स के गेंदबाज एम पोफू। उन्होंने 2 ओवर 5 बॉल में 2 विकेट लिए।
मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह एक दूसरे के साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए।
टाइगर्स के लिए क्रिस मोफू, कप्तान हरभजन सिंह और जोगिंदर शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट लिए।
इस तस्वीर में गेंदबाज हरभजन सिंह शॉट खेलते हुए दिख रहे हैं। कल के मैच में उन्होंने बल्ले के साथ भी जलवा दिखाया।
मैच के दौरान रन लेने के लिए दौड़ लगाते मणिपाल टाइगर्स टाइगर्स के मोहम्मद कैफ।
मोहम्मद कैफ एक वक्त पर अपनी फिल्डिंग के लिए जाने जाते थे। कल के मैच में उन्होंने 24 रन की पारी खेली।
गुजरात ने पहले गेंदबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स को 120 रनों पर रोक दिया। फिर शानदार शॉट की बदौलत जीत भी दर्ज की।
मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया।
मैच के दौरान दर्शकों ने भी खूब इंज्वॉय किया। दर्शकों ने लीजेंड्स को थैक्यू बोला। दर्शकों की एनर्जी देखने वाली थी।
मैच के शुरुआत में खाली कुर्सियां दिखी, मगर जैसे-जैसे मैच परवान चढ़ा। खाली कुर्सियां भी भरती चली गईं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.