मुंबई में ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी हुई: 3 घंटे चला ऑपरेशन, 3-4 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे
मुंबई5 दिन पहले
पंत को बुधवार को देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया था।
पिछले हफ्ते कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी हो गई है। वे 3-4 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है। पंत का ऑपरेशन अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने किया। ऑपरेशन 3 घंटे तक चला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को पंत के दाहिने पैर के घुटने के लिगामेंट की सर्जरी हुई। बुधवार को पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया गया था।
पंत को बुधवार को देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया। उन्हें एयरपोर्ट से एंबुलेंस से कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया।
वनडे वर्ल्ड कप सहित 7 बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं
एक्सीडेंट में पंत के सिर, घुटने और टखने पर चोट आई थी। उनके घुटने के 3 लिगामेंट के टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में उनकी रिकवरी में समय लग सकता है। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि पंत वर्ल्ड कप सहित 7 बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं। इनमें जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज, अप्रैल-मई में IPL, जून में टेस्ट चैंपियनशिप (भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो), जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के अलावा सितंबर में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे। वे IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर कमान संभाल सकते हैं।
पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल से एयरपोर्ट ले जाते कर्मचारी और परिवार के सदस्य।
घर जाते वक्त 30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
30 दिसंबर पंत की कार एक हादसे का शिकार हो गई थी। वे दिल्ली से देहरादून अपनी मां से मिलने जा रहे थे। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ था।
चश्मदीदों ने बताया था कि हादसे के बाद ऋषभ पंत खुद ही कार से बाहर निकलकर आए थे।
चश्मदीद बोले- हाईवे के गड्ढे से 5 फीट उछली थी
हादसे के चश्मदीदों ने भास्कर को बताया था कि पंत की मर्सिडीज करीब 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। उसने एक गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर सामने एक गड्ढा आ गया। इससे उनकी कार 5 फीट तक उछलकर पहले बस से टकराई… फिर डिवाइडर से और घिसटते हुए उसमें आग लग गई। कार से निकलकर पंत रोड डिवाइडर पर ही बैठे हुए थे।
एक्सपर्ट्स बोले- रिकवरी में लंबा समय लग सकता है
हादसे में पंत को 5 जगह चोटें आई हैं। इनमें माथा, दाहिने हाथ की कलाई, दाहिने पैर का घुटना, टखना और अंगूठा शामिल हैं। घुटने, टखने और कलाई की चोट अहम है, क्योंकि इनका इस्तेमाल विकेट कीपिंग के लिए जरूरी है।
पंत से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें
वनडे वर्ल्ड कप से भी हो सकते हैं बाहर
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पंत वर्ल्ड कप सहित 7 बड़े इवेंट से बाहर हो सकते हैं। टेस्ट चैम्पियनशिप, आईपीएल सहित सात बड़े टूर्नामेंट को मिस करेंगे। वे जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज, मार्च-अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज, अप्रैल-मई में आईपीएल, जून में टेस्ट चैम्पियनशिप (भारत क्वालिफाई करता है तो), जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के अलावा सितंबर में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे। वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर कप्तानी संभाल सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भारतीय टीम ने पंत को बताया फाइटर
एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल इंडियन विकेटकीपर को कोच राहुल द्रविड़ और टीम के साथियों ने फाइटर बताया है। राहुल द्रविड़ और टीम के साथियों ने वीडियो मैसेज में पंत के जल्द ठीक होने की उम्मीद की है। युजुवेंद्र चहल ने कहा कि जल्दी आ जाओ, चौके-छक्के मारेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.