मेरिकॉम और मनप्रीत टोक्यो में थामेंगे तिरंगा: ओलिंपिक के लिए भारतीय ध्वजवाहकों की घोषणा, क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया को दी गई जिम्मेदारी
- Hindi News
- Sports
- Tokyo Olympic Mc Mary Kom And Manpreet Singh Be Indias Flag Bearer
नई दिल्ली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेरीकॉम 2012 लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। पुरुष हॉकी टीम 8 बार ओलिंपिक गोल्ड जीत चुकी है।
दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने सोमवार को यह फैसला लिया। फैसले की जानकारी टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों को दे दी गई है। वहीं, क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया को ध्वजवाहक होने की जिम्मेदारी दी गई है। टोक्यो ओलिंपिक की शुरुआत 8 अगस्त से हो रही है।
पहली बार दो ध्वजवाहक
IOA प्रमुख नरिंदर बत्रा ने कहा कि भारत की ओर से दो ध्वजवाहक ओलिंपिक में उतरेंगे। इससे पहले सभी ओलिंपिक में भारत ने एक ही ध्वजवाहक उतारा था। ओलिंपिक के इंडिविजुअल इवेंट में देश के इकलौते गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा 2016 रियो ओलिंपिक में भारत के ध्वजवाहक थे।
IOC ने सभी देशों को दिया था निर्देश
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (IOC) ने सभी 206 सदस्य देशों को निर्देश दिया था कि टोक्यो में दो ध्वजवाहक उतारें। इनमें एक महिला और एक पुरुष का होना अनिवार्य था। इसी निर्देश को ध्यान में रखते हुए भारतीय ओलिंपिक संघ ने दो ध्वजवाहक चुनने का फैसला किया है।
6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं मेरीकॉम
टोक्यो ओलिंपिक के लिए ध्वजवाहक चुनी गईं एमसी मेरीकॉम 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। साथ ही वे लंदन ओलिंपिक (2012) की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भी हैं। दूसरी ओर भारतीय पुरुष हॉकी टीम 8 बार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान को भी ध्वजवाहक बनाया गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.