- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi Is STOPPED By Chinese Border Control Beijing With His Spanish Passport Rather Than His Argentinian One
बीजिंग3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
10 जून को चीन में एयरपोर्ट पर मेसी को रोक लिया गया।
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी को बीजिंग में एयरपोर्ट पर चीनी पुलिस ने 2 घंटे तक रोके रखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेसी बीजिंग के वर्कर्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के बीच होने वाले मैत्री फुटबॉल मैच के लिए गए हैं। यह घटना 10 जून की है। दरअसल मेसी के पास अर्जंटीना और स्पेनिश दोनों देशों के पासपोर्ट हैं। मेसी को वीजा अर्जेंटीना के पासपोर्ट पर मिला है, पर वह स्पेनिश पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे। इस वजह से चीनी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
चीनी फैंस करते रहे इंतजार
वहीं मेसी के इंतजार में चीनी फैंस एयरपोर्ट के बाहर इंतजार करते रहे। मेसी करीब 2 घंटे बाद मामला सुलझने के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकले।
मेसी के अनुसार उन्होंने सोचा था कि ताइवान चीन का हिस्सा है इसलिए उन्होंने वीजा के लिए आवेदन नहीं किया था। क्योंकि ताइवान में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं। वहीं चीन में स्पेन के पासपोर्ट में वीजा फ्री एंट्री नहीं है।
मेसी को बीजिंग एयरपोर्ट पर चीनी पुलिसकर्मियों ने घेर लिया।
मेसी ने इंटर मियामी टीम के साथ किया करार
लियोनल मेसी अमेरिका की फुटबॉल लीग मेजर लीग सॉकर की टीम इंटर मियामी से हाल ही में करार किया है। मेसी ने स्वयं इसकी पुष्टि की थी।
मेसी का अनुबंध फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन के साथ 30 जून को खत्म हो रहा है। मेसी ने लीग वन में क्लेरमोंट फुटबॉल क्लब के खिलाफ पीएसजी (पेरिस सेंट जर्मन) के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.