मेसी 21 साल बाद बार्सिलोना से विदा: स्टार फुटबॉलर ने फेयरवेल में रोते हुए कहा- 50% सैलरी घटाने का भी ऑफर दिया था, पर क्लब नहीं माना
बार्सिलोना16 मिनट पहले
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर लियोनेल मेसी की आंखों में आंसू की ये तस्वीर उनके करोड़ों प्रशंसकों को भी रुला गई। इन आंसुओं की वजह है, अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर का स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ना।
21 साल का नाता टूटने पर मेसी फूट-फूटकर रोए।
बार्सिलोना ने अपनी इकोनॉमिक कंडीशन की वजह से मेसी का कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाया।
13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे
मेसी 13 साल की उम्र में क्लब से जुड़े थे और 21 साल से इसी क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल बार्सिलोना की टीम को भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकि मेसी की 2017 में क्लब से आखिरी डील करीब 4900 करोड़ रुपए की हुई थी। क्लब इकोनॉमिक कंडीशन को देखते हुए आगे की डील नहीं कर सकता था। जिसकी वजह से मेसी का करार खत्म करना पड़ा।
रविवार को क्लब की ओर से मेसी के लिए विदाई समारोह था। कैंप नोउ स्टेडियम में हुए इस फेयरवेल में मेसी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और वे रोने लगे। उन्होंने कहा- बार्सिलोना मेरे घर जैसा है। यहां पर 21 साल बिताने के बाद इसे छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल है। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी दिन आएगा। मैं इसके लिए तैयार नहीं था। पर स्पेनिश लीग के वित्तिय नियमों के कारण क्लब के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आगे जारी रखना संभव नहीं था। हालांकि मुझे भरोसा था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा। मैने सैलरी को 50% कम करने का भी ऑफर दिया था, पर प्रशासन से बात नहीं बन पाई।
मेसी फेयरवेल के दौरान काफी इमोशनल हो गए।
फ्रांस के सेंट जर्मेन से खेलेंगे मेसी
मेसी स्पेन की बार्सिलोना क्लब को छोड़ने के बाद अब फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका फ्रांस की क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है। इसे एक साल के लिए बढ़ाने का भी विकल्प है। उन्हें कंपनी प्रति सीजन 35 मिलियन यूरो यानी 305 करोड़ रुपये सैलरी देगा।
कैंप नोउ स्टेडियम में मेसी को फेयरवेल दिया गया।
बार्सिलोना के लिए 672 गोल कर चुके हैं
मेसी बार्सिलोना के लिए 21 साल से खेल रहे हैं। वह बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक 672 गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.