मैक्सवेल की शानदार पारी: पहली गेंद पर थे आउट, नियमों का मिला फायदा, अगली 17 गेंद पर बना दिए 40 रन
- Hindi News
- Sports
- IPL Play Off 2022; RCB Glenn Maxwell 40 Runs Against Gujarat Titans | IPL Cricket News
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 15वें सीजन में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु के बल्लेबाज मैक्सवेल ने 17 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेल कर प्ले ऑफ में बेंगलुरु की उम्मीदों को बरकरार रखा। हालांकि, मैक्सवेल पहली गेंद पर आउट थे, पर बेल्स नहीं गिरने की वजह से नियमों के मुताबिक उन्हें आउट नहीं दिया गया। इसका भरपूर फायदा मैक्सवेल ने उठाया और टीम को जीत दिलाई। मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में RCB ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की अच्छी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही। पहला विकेट 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। कप्तान फाफ डुप्लेसी 44 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने के लिए आए। वे राशिद की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद लेग स्टंप से टकराकर विकेट के पीछे 4 रन के लिए चली गई। राशिद विकेट गिरने का खुशी भी मनाने लगे, पर बेल्स नहीं गिरने की वजह से अंपायर ने आउट नहीं दिया। मैक्सवेल ने मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और 17 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। IPL के इस सीजन में दूसरी बार ऐसा हुआ कि किसी बल्लेबाज को बेल्स नहीं गिरने की वजह से आउट करार नहीं दिया गया।
RCB के 16 पॉइंट
पॉइंट टेबल में RCB 16 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है। उसके लीग के सभी मैच खत्म हो चुके हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के भी 16 पॉइंट है और उसे लीग में आखिरी मैच खेलना है। राजस्थान रॉयल्स का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग पक्का है। वह चेन्नई के साथ मैच को गवां भी देती है तो उसके 16 पॉइंट रहेंगे। उनका रनरेट भी दिल्ली और RCB से बेहतर है। वहीं, RCB का रेनरेट माइनस में है। अगर दिल्ली अपना आखिरी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। गुजरात टाइंटस और लखनऊ जायंट्स पहले ही प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.