मैच के बीच बढ़ी नवनीत कौर के पिता की हार्ट-बीट: ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला तो हुई दिक्कत, तुरंत TV बंद करके बुलाना पड़ा डॉक्टर; मैच जीता तो नॉर्मल हो की बेटी से बात
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Australia Got A Penalty Corner, There Was A Problem, The Doctor Had To Immediately Turn Off The TV; If The Match Is Won Then It Is Normal To Talk To The Daughter
करनाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम के मैच को टीवी पर देख रहे पिता सतनाम और अन्य परिजन।
ओलिंपिक में आज विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहाबाद की बेटी नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियां लड़ रही थी। इन बेटियों के साथ भारत के हर नागरिक की दुआ खेल रही थी, इसीलिए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को मिले 12 पेनल्टी कॉर्नर को भी रोकने में बेटियां सफल रही। यहां तक कि टीम की एक खिलाड़ी नवनीत कौर के पिता की तो हार्ट बीट बढ़ जाने के चलते डॉक्टर तक को बुलाने की नौबत आ गई। इस तरह की ऊर्जा लगने के बाद अब उम्मीद है कि कल के मैच में भी प्रदर्शन अच्छा रहेगा।
नवनीत के पिता सतनाम सुबह से ही TV के आगे बैठे हुए थे। मैच के आखिरी 3 मिनट बड़ी दिक्कत से बीते। जब ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला तो उनकी हार्ट बीट बढ़ गई। उन्हें लगा कि अब मैच हाथ से चला गया और एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियनशिप की ओर बढ़ गई।
हार्ट बीट बढ़ने से सतनाम ने TV बंद करके डॉक्टर को बुलाया। जब तक डॉक्टर आए, टीम इंडिया मैच जीत चुकी थी और सतनाम की हार्ट बीट नॉर्मल हो गई। वह फोन को हाथ में लिए बेटी की कॉल का इंतजार कर रहे थे। कुछ समय के बाद नवजोत की कॉल आ गई। नवजोत खूब हंसी और सतनाम सिंह की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने आशीर्वाद दिया और बाद में बात करने को बोला। ज्यादा शोर होने के कारण बात ठीक से नहीं हो पाई। आखिर डॉक्टर बिना चेकअप ही लौट गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.