मैदान में जबरदस्ती घुसा फैन: हाथ में तिरंगा था, रोहित शर्मा से बात करते वक्त रोने लगा; अब लाखों रुपए चुकाने होंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Had Tricolor In Hand, Started Crying While Talking To Rohit Sharma; Now You Have To Pay Lakhs Of Rupees
एडिलेड27 मिनट पहले
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को ग्रुप-2 के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई। एडिलेड में खेले गए इस मैच में जिम्बाब्वे की पारी के दौरान रोहित शर्मा का एक युवा फैन सिक्योरिटी को चकमा देते हुए मैदान में पहुंच गया। इस फैन के हाथ में तिरंगा भी था।
ये फैन रोहित से बात करते हुए रोने लगा। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने फैन को पकड़कर ग्राउंड के बाहर निकाला। इस फैन पर 6.50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
सुरक्षाकर्मियों से रोहित शर्मा ने फैन को आराम से बाहर ले जाने को कहा।
कब हुई घटना
16.4 ओवर तक टीम इंडिया के 187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 9 विकेट खोकर 111 रन बना लिए थे। भारत को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत थी। टीम इंडिया की जीत तय थी। हार्दिक पंड्या 17वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकने के लिए तैयार थे।
इसी बीच एक युवा फैन रोहित शर्मा से मिलने के लिए सुरक्षाकर्मियों की नजरों से बचते हुए ग्राउंड में आ गया। उसके हाथ में हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी था। युवा फैन रोहित के पास पहुंचकर बात करते-करते रोने लगता है। तभी सिक्योरिटी स्टाफ पहुंचता है और इस फैन को मैदान से बाहर ले जाने लगता है। इस दौरान रोहित सुरक्षाकर्मियों से कुछ कहते हुए नजर आते हैं। उन्होंने क्या कहा, ये तो पता नहीं है, लेकिन इशारों से अंदाजा मिलता है तो वो सिक्योरिटी स्टाफ से फैन को आराम से बाहर ले जाने को कह रहे हैं।
हिटमैन के सामने फैन रो रहा था और इस दौरान मैच रुका रहा।
मैच के बाद रोहित शर्मा फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
सूर्या और राहुल ने की हाफ सेंचुरी
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 रहा। इस दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए। केएल राहुल ने 35 बॉल में 51 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शॉन विलियम्स ने लिए।
जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी को 2-2 विकेट मिले।
ग्रुप -2 से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में
भारत ने ग्रुप-2 में अपने 5 में से 4 मुकाबले जीते और 8 अंक के साथ नंबर-1 पर पहुंच गया। इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान रही। उसके 5 मैच में 6 अंक हैं। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.