- Hindi News
- Sports
- IND VS AUS 4th Test Video; Narendra Modi Rohit Sharma | Virat Kohli
अहमदाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। सुबह 9 बजे इस मुकाबले का टॉस दोनों देशों के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुआ। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी एल्बनीज ने दोनों टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और टीम के साथ मैदान में राष्ट्रगान भी गाया।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें…
दर्शकों की संख्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन सकता है
अहमदाबाद का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) के नाम है। वहां 2014 में एशेज सीरीज के मैच के दौरान एक दिन में 91,112 दर्शक आए थे।
पीएम मोदी ने टीम इंडिया के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान भी गाया।
स्टेडियम में पहुंचने के बाद PM ने राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की।
दोनों देशों के पीएम ने टीम कैप्टन्स से मुलाकात की और उन्हें कैप दी।
टॉस के पहले PM मोदी और PM एल्बनीज ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।
देशों के प्रधानमंत्री के पहुंचने पर स्टेडियम में फाल्गुनी बेन का म्यूजिक परफॉर्मेंस दी। इस बीच कलाकारों ने गरबा भी किया।
ऑस्ट्रेलियन पीएम एंथनी एल्बनीज के मोदी स्टेडियम में पहुंचने पर PM मोदी ने उनका वेलकम किया।
भारत आए ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री एल्बनीज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ होली भी सेलिब्रेट की।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत, CM भूपेंद्र पटेल, हर्ष सांघवी, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने उनकी अगवानी की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर एक शख्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नंबर वाली जर्सी बेच रहा था। जिसे पहनकर फैन्स स्टेडियम के अंदर गए।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार रात 10.30 बजे गांधीनगर पहुंच गए थे। इसके बाद वे सीधे राजभवन में ठहरे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.