मोहाली में विराट का क्रेजी फैन: पोस्टर पर लिखा- जब तक विराट 71वां शतक नहीं बनाएंगें, तब तक नहीं करूंगा शादी
मोहाली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टैंड में विराट कोहली का क्रेजी फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। फैन ने हाथ में लिए एक पोस्टर पर लिखा था, कि जब तक विराट 71वां शतक नहीं बना लेते, तब तक मैं शादी नहीं करूंगा।
विराट कोहली पिछले ढाई साल और 72 पारियों से शतक नहीं बना पाए हैं। विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उन्होंने 136 रन की पारी खेली थी। ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि 100वें टेस्ट में शतक का सूख खत्म कर वह 71वां शतक बनाने में सफल होंगे। पर मोहाली में फैन्स को निराशा हाथ लगी। विराट पहली पारी में 45 रन बना कर आउट हो गए।
भारत ने पारी और 222 रन से जीता
रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर हो गई। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 574/8 (घोषित) का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई थी।
जडेजा एक पारी में शतक और 5 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल
जडेजा मोहाली में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 5 विकेट लेने के बाद एक पारी में शतक लगाने और 5 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए। जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी भी खेली। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके।
आर अश्विन तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं। अश्विन ने 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज व 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ये कमाल किया था। जबकि पॉली उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में शतक बनाने के अलावा 5 विकेट हासिल किए थे।
जडेजा ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाया
रविंद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक बनाया। उन्होंने 228 गेंदों पर नाबाद 175 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए थे। उन्होंने 160 गेदों पर अपना शतक पूरा किया। जडेजा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान तीन शतकीय साझेदारियां भी कीं। उन्होंने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 118 गेंदों पर टीम के लिए 104 रन जोड़े, 7वें विकेट के लिए अश्विन के साथ 174 गेंदों पर 130 रन और आठवें विकेट के लिए मोहम्मद शमी के साथ 94 गेदों में 103 रन की पार्टनरशिप की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.