मोहाली मैच पर बारिश का साया: आसमान में घने काले बादल, बीच-बीच में बूंदाबांदी; शाम के समय बारिश के आसार
चंडीगढ़11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडयिम में मंगलवार शाम को भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले T-20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मोहाली के आसमान में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने दोपहर बाद बारिश्बू की संभावना जताई है। मोहाली स्टेडियम में कोरोना महामारी के बाद पहली बार इतना बड़ा मैच रखा गया है।
मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। उस समय बारिश की अधिक संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि मानसून विदाई की ओर है मगर चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला सहित आसपास के एरिया में 2-3 दिन बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बूंदाबांदी की भी पूरी संभावना है।
स्टेडियम से आधे घंटे में निकल जाएगा पानी
मोहाली स्टेडियम के प्रबंधन की ओर से दावा किया गया है कि यदि मैच के दौरान बूंदाबांदी होती है तो स्टेडियम को आधे घंटे में सुखा दिया जाएगा। स्टेडियम में से पानी निकालने के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मौसम विभाग के दावों के बाद स्टेडियम प्रबंधन पूरी तरह सजग हो गया है।
स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आज पहले बल्लेबाजी करना लाभप्रद रहेगा, इसलिए टॉस अहम भूमिका निभाएगा। मोहाली स्टेडियम की हरी भरी पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी, इसलिए बल्लेबाज को शुरुआती ओवर में बचकर खेलना चाहिए। मैच में पहली पारी में स्विंग देखने को मिल सकती है और जैसे-जैसे समय बीतता है, पिच धीमी होती जाती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.