मो. रिजवान ने अमेरिका में सड़क पर नमाज पढ़ी: 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर की थी नमाज अदा
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![मो. रिजवान ने अमेरिका में सड़क पर नमाज पढ़ी: 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर की थी नमाज अदा मो. रिजवान ने अमेरिका में सड़क पर नमाज पढ़ी: 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड पर की थी नमाज अदा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/07/comp-11-60_1686121993.gif)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में सड़क किनारे ही नमाज पढ़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स से जुड़े एक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हुए हैं। ये एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम अमेरिका के बोस्टन शहर के मैसाचुसेट्स में 31 मई से 3 जून तक आयोजित हुआ।
![बाबर आजम और रिजवान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स से जुड़े एक 4 दिन के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/07/esizeeeee2_1686120929.jpg)
बाबर आजम और रिजवान हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट, मीडिया और स्पोर्ट्स से जुड़े एक 4 दिन के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में भाग लिया।
रिजवान ने क्लासमेट को दिए कुरान
रिजवान और बाबर ने क्लासमेट के साथ फोटो शेयर भी किया था। रिजवान ने क्लासमेट को कुरान भी भेंट किया। उसका फोटो उन्होंने शेयर किया।
![रिजवान ने अमेरिका में एजुकेशन प्रोग्राम के दौरान अपनी क्लासमेट को कुरान दिया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/07/esizeeeee_1686121156.jpg)
रिजवान ने अमेरिका में एजुकेशन प्रोग्राम के दौरान अपनी क्लासमेट को कुरान दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के दौरान रिजवान ने ग्राउंड पर पढ़ी थी नमाज
रिजवान इससे पहले साल 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बीच मैदान में नमाज पढ़ते नजर आ चुके हैं। दरअसल साल 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले गए थे। भारतीय पारी के दौरान ड्रिक्स के दौारन रिजवान ग्राउंड पर ही नमाज अदा की थी। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हारना पड़ा था। पहली बार पाकिस्तान वर्ल्ड कप में किसी फॉमेंट में भारत को हार का सामना करना पड़ा।
![24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड में रिजवान ने नमाज पढ़ा था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/07/6-8_1686121253.jpg)
24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में दुबई में भारत-पाक मैच के दौरान ग्राउंड में रिजवान ने नमाज पढ़ा था।
सड़क पर नमाज पढ़ना: भारत में आम, मुस्लिम देशों में गैर कानूनी
सड़क पर नमाज पढ़ना भारत में आम है। लेकिन इस्लामिक देशों में खुले में नमाज पढ़ना गैर कानूनी है। सऊदी अरब में गाड़ी रोककर नमाज पढ़ने को कानून का उल्लंघन माना जाता है। इसी तरह यूएई के दुबई शहर में सड़क पर नमाज पढ़ने पर जुर्माना लगाया जाता है। कई यूपोरीय देशों में सड़क पर नमाज पढ़ने पर बैन है।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
12 सवालों में WTC फाइनल- जानिए सब कुछ:ड्यूक बॉल से मुकाबला, बारिश पर रिजर्व-डे; रिजल्ट नहीं तो संयुक्त विजेता
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/07/ind-vs-aus-2-21686056816-1_1686122106.jpg)
आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के द ओवल पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेल रही है।
फाइनल मैच से पहले इस स्टोरी में 11 सवालों के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में सब कुछ जानिए… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भास्कर इंटरव्यू शमी के कोच बोले- IND-AUS फाइनल में स्विंग उनका हथियार:ईशान विकेटकीपिंग में भरत से बेहतर ऑप्शन, वे ऋषभ पंत जैसे बैटर
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/07/comp-1-2023-06-07t095158663_1686122293.gif)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट बॉलिंग के लिए पूरी तरह फिट हैं। उनकी फिटनेस ऐसी है कि वे तीन-चार साल और खेल सकते हैं। यह कहना है मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का। सिद्दीकी ने WTC फाइनल से पहले दैनिक भास्कर से बातचीत की। खिताबी मुकाबला आज इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और शमी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.