युजवेंद्र की चौंकाने वाली आपबीती: बोले- नशे में एक खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल की बालकनी से लटका दिया, मैं बेहोश हो गया था
मुंबई31 मिनट पहले
IPLके 15 वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर खुलासा किया है। उनको एक खिलाड़ी ने बालकनी से नशे की हालत में लटका दिया था। चहल ने राजस्थान रॉयल्स के यू-ट्यूब चैनल पर टीम के खिलाड़ी आर अश्निन और करुण नायक के साथ बातचीत के दौरान बताया कि 2013 में IPLके दौरान उनको जीवनदान मिला था।
उन्होंने कहा, ‘मैंने यह स्टोरी किसी को सुनाई नहीं है, कुछ लोगों को इसके बारे में पता है। अब लोग यह जान लेंगे। 2013 में जब मैं मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहा था, उस दौरान एक मैच बेंगलुरु में था। मैच के बाद गेट टु गेदर रखा गया था। एक खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा शराब पी थी। मैं उनके नाम का खुलासा नहीं करूंगा। वह काफी देर से मुझे देख रहे थे। उसके बाद वह नशे की हालत में मुझे बालकनी में लेकर गए। करीब 15 मंजिला इमारत की बालकनी से उन्होंने मुझे नीचे लटका दिया।
मैंने उनकी गर्दन को पकड़ा हुआ था। मैं काफी डर गया। अगर हाथ छूट जाता तो शायद ही मैं जिंदा बचता। वहां पर काफी लोग थे। उन्होंने तुरंत मुझे संभाला। मैं बेहोश हो गया था। लोगों ने मुझे पानी पिलाया। उस दिन मुझे अहसास हुआ कि बाहर जाते वक्त हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए। मैं जाते-जाते बच गया। जरा सी चूक होने पर मैं नीचे गिर गया होता।’
राजस्थान रॉयल्स के यू-ट्यूब चैनल पर टीम के खिलाड़ी आर अश्निन, युजवेंद्र चहल और करुण नायक अपने किस्से सुनाते हुए।
नदी में गिर गए गए थे करुण नायक
करुण नायक ने भी एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में टीम इंडिया से वनडे में डेब्यू किया था। मां ने टीम इंडिया से खेलने की मन्नत मांगी थी। जब वनडे खेलकर लौटा, तो केरल में एक मंदिर में पूरे परिवार के साथ गया। मंदिर नदी पार करके जाना था। नाव पर 15-16 बैठे हुए थे। जब नाव चालक ने मंदिर के नजदीक पहुंचने पर नाव को मोड़ा तो मैं नीचे गिर गया। मैं कुछ समझता, तब तक मैं पानी के अंदर चला गया। मुझे कुछ समझ में नहीं आया, कि क्या करना चाहिए। मैने कोशिश करके किसी तरह नाव के किनारे वाले पार्ट को पकड़ा। मेरा पूरा शरीर पानी के अंदर था। केवल मेरी गर्दन ही ऊपर थी। तब किसी तरह से मुझे रेस्क्यू किया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.