यूएफा पर अव्यवस्था का आरोप: 65 हजार का टिकट लेने के बाद भी पानी के लिए भटके फैंस; 7 घंटे तक करना पड़ा इंतजार
- Hindi News
- Sports
- Uefa Accused Of Disorganization Even After Taking A Ticket Of 65 Thousand, The Fans Wandered For Water; Had To Wait For 7 Hours
इस्तांबुल/मैनचेस्टरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
फैंस ने आरोप कि चैम्पियंस लीग फाइनल के दौरान उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव हुआ।
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के चैंपियंस लीग चैंपियन बनने के साथ ही यूरोप में क्लब फुटबॉल का सीजन खत्म हो गया। अब यूरोपियन फुटबॉल को चलाने वाली संस्था यूएफा अगले सीजन की तैयारी शुरू करेगी।
फुटबॉल के जानकारों का कहना है कि यूएफा को अगले सीजन के लिए तैयारी कुछ ऐसी करनी चाहिए, ताकि फैंस को परेशानियां न हों। दरअसल, इस्तांबुल में शनिवार को चैम्पियंस लीग का फाइनल सिटी और इंटर मिलान के बीच खेला गया था।
यूएफा को इस सीजन करीब 31 हजार करोड़ रुपए) की कमाई हुई
इसमें इतनी ज्यादा अव्यवस्थाएं थीं कि वह वर्ल्ड क्लास इवेंट लग ही नहीं रहा था। यूएफा को इस सीजन में 3.5 बिलियन यूरो (करीब 31 हजार करोड़ रुपए) की कमाई हुई।
फैंस को पानी के लिए जूझना पड़ा
फाइनल के टिकट भी 6 से 65 हजार रुपए तक के बीच थे, फिर भी फैंस के लिए कोई सहूलियतें नहीं थीं। कुछ फैंस ने यूएफा पर जानवरों की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया है। फैंस को पानी तक के लिए जूझना पड़ा।
जाम से बचने के लिए 7 घंटे पहले पहुंचे फैंस
यूएफा ने फैंस से कहा था कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दोपहर 3 बजे यानी मैच शुरू होने से 7 घंटे पहले फैन पार्क पहुंच जाएं। जब फैंस वहां पहुंचे, तब भी लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं।
वहां पर सभी फैंस की एयरपोर्ट सरीखी सुरक्षा जांच चल रही थी। उन्हें स्कैन किया जा रहा था। उनकी पानी की बॉटल तक जब्त कर ली गई थी। फैंस को फैन पार्क के अंदर जाकर पानी की बॉटल लेनी पड़ रही थीं।
इस सुरक्षा जांच के बाद फैंस को बस के जरिए स्टेडियम तक ले जाया गया। इस शटल बस में बैठने से पहले पुलिस द्वारा फिर से पानी की बॉटल ले लीं गई।
27 किमी दूरी के लिए दो घंटे लगे
फैन पार्क से स्टेडियम तक की दूरी सिर्फ 27 किमी थी, जो दो घंटे से ज्यादा समय में पूरी हो सकी। कुछ को इससे ज्यादा वक्त भी लगा। कुछ फैंस ने तो यह दूरी पैदल चलकर पूरी करना मुनासिब समझा।
टॉयलेट तक की व्यवस्था नहीं थी। कई फैंस प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते दिखे। फैन पार्क से स्टेडियम पहुंचने में कुछ फैंस को 4 घंटे तक का समय लगा।
वहां बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी हुई थीं, जिन पर लिखा था कि बार और फूड स्टैंड्स बंद हो गए हैं और सभी को स्टेडियम में जाना होगा। उस समय मैच शुरू होने में तीन घंटे बाकी थे।
मास्टरकार्ड द्वारा स्पॉन्सर इस मेगा इवेंट में कार्ड मशीन काम नहीं कर रही थीं और फैंस को कुछ भी खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। मैच खत्म होने के बाद तो चीजें और भी खराब हो गई थीं।
फैंस को दौड़कर शटल बस पकड़नी पड़ीं। जो फैंस व्हीलचेयर पर थे, उन्हें साथवालों ने उठाकर बस या कार तक पहुंचाया। फैंस को मैच खत्म होने के बाद सिटी सेंटर तक पहुंचने में चार घंटे लग गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.