यूरोप कप 2021: इंग्लैंड ने यूक्रेन को हराकर 25 साल बाद सेमीफाइनल में; डेनमार्क चौथी बार टॉप-4 में जगह बनाई
- Hindi News
- Sports
- Uefa Euro 2021 England Beat Ukraine In Semi finals After 25 Years; Denmark Reached The Semi finals For The Fourth Time
रोमएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यूरोप कप में इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर 1996 के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इंग्लैंड ने यूक्रेन को हराकर 25 साल बाद यूरोप कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं डेनमार्क ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर चौथी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब बुधवार को सेमीफाइनल में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी।
शनिवार को रोम में खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल में हैरी केन के दो गोल की बदौलत इंग्लैंड ने यूक्रेन को 4-0 से हराकर 1996 के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई। इससे पहले हैरी ने जर्मनी के खिलाफ प्री क्वार्टरफाइनल में एक गोल कर इंग्लैंड को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने अहम भूमिका निभाया था। इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। केन के आलवा यूक्रेन के खिलाफ हैरी मैगुइरे और जॉर्डन हेडरसन ने एक-एक गोल किए।
केन ने मैच के चौथे मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ में ल्यूक शॉ की एक फ्री किक को मैगुइरे ने हेडर मार कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। वहीं इसके चार मिनट बाद केन ने ल्यूक शॉ के पास को गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया और इस मैच में अपना दूसरा गोल किया। वहीं इसके बाद हेडरसन ने गोल कर टीम को 4-0 से जीत दिलाई।
केन के टूर्नामेंट में तीन गोल
केन के टूर्नामेंट में तीन गोल हो गए हैं। हालांकि केन लीग में गोल करने में सफल नहीं हो पाए थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने महत्वूपर्ण मैचों में गोल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया। केन ने 2018 वर्ल्डकप में 6 गोल के साथ गोल्डन बूट जीता था।
डेनमार्क का टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत। क्वॉर्टरफाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
डेनमार्क की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत
डेनमार्क ने अपना शानदार सफर जारी रखते हुए शनिवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर चौथी बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले हाफ में थामस डेलेने (05वां मिनट) और कैस्पर डोलबर्ग (42वां मिनट) ने गोल किए। डेनमार्क की यह लगातार तीसरी जीत रही। इससे पहले उसने अंतिम ग्रुप मैच में रूस को 4-1 से और प्री क्वार्टर में वेल्स को 4-0 से हराया था।
डेनमार्क के कप्तान ने कहा कि इस खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। डेनमार्क ने इसके साथ 2004 यूरो कप में चेक गणराज्य से मिली अपनी 0-3 की हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।
चेक गणराज्स के लिए एकमात्र को पैट्रिक शिहक ने किया
चेक गणराज्य के लिए एकमात्र गोल पैट्रिक शिहक ने 49वें मिनट में किया जो उनका टूर्नामेंट का पांचवां गोल रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.