यूरो कप में स्पेन vs स्वीडन LIVE: हाफ टाइम तक स्कोर 0-0, स्वीडन के इसाक ने गोल का बेहतरीन मौका गंवाया; स्पेन के ओल्मो भी गोल से चूके
- Hindi News
- Sports
- Euro Cup 2020 : Spain Vs Sweden LIVE Match Live Updates EURO CUP Live News Upates Goals | Preview Stats Head To Head Update
सेविल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैच के दौरान स्पेन के अल्वारो मोराता (बीच में)।
यूरो कप में ग्रुप E के मुकाबले में स्पेन और स्वीडन की टीमें आमने-सामने हैं। यह मैच सेविल के ला कार्तुजा स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती 25 मिनट में 3 बार की चैंपियन स्पेनिश टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने इस दौरान 4 गोल अटैम्प्ट किए। इसमें से 1 ऑन टारगेट रहा, पर टीम गोल नहीं कर सकी। स्पेन के पास 85% बॉल पजेशन रहा है। वहीं, स्वीडिश टीम 1 गोल अटैम्प्ट कर सकी।
स्पेन की टीम ने सबसे ज्यादा 3 बार यूरो कप का खिताब जीता है। वहीं, स्वीडन अब तक कोई खिताब नहीं जीत सकी है। दोनों के बीच पिछले 5 मैचों में से स्पेनिश टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की। जबकि, 1 मैच स्वीडन ने जीता। 1 मैच ड्रॉ रहा है। स्वीडन ने अपने पिछले 8 यूरो कप मैचों में से 6 में हार चुकी है। टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
?️ Marcos Llorente right-back for Spain in their Group E opener…
?? Your favourite player = ______@SeFutbol | #EURO2020
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 14, 2021
?️ Danielson in the centre of defence with Lindelöf for Sweden; Berg is joined by Isak up front…
?? Main man for the Blågult? @svenskfotboll | #EURO2020
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 14, 2021
स्पेन और स्वीडन के बीच चौथा मुकाबला
स्पेन और स्वीडन के बीच यह मेजर टूर्नामेंट में चौथी भिड़ंत है। पिछले 3 मैचों में से स्वीडन ने 1 और स्पेन ने 2 मैच जीता है। स्वीडन ने 1950 वर्ल्ड कप में 3-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं, स्पेन ने 1978 वर्ल्ड कप में 1-0 और 2008 यूरो कप में 2-1 से मैच जीता था।
स्वीडन स्पेन के खिलाफ पिछले 12 मुकाबलों में सिर्फ 1 बार क्लीन शीट यानी बिना कोई गोल खाए जीत दर्ज कर सकी है। यह जीत अक्टूबर 2006 में मिली थी। तब स्वीडन ने स्पेन को 2-0 से हराया था। यह स्वीडन की स्पेन के खिलाफ आखिरी जीत भी है।
स्पेन का 11वां यूरो कप टूर्नामेंट
स्पेन का यह 11वां यूरो कप टूर्नामेंट है। वहीं, स्वीडन का यह 7वां यूरो कप टूर्नामेंट है। स्वीडिश टीम ने 1992 में पहली बार इस टूर्नामेंट में बतौर मेजबान हिस्सा लिया था। इस दौरान टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। यही टीम का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। 1996 को छोड़कर टीम ने सभी यूरो कप के लिए क्वालिफाई किया है।
पिछले 6 में से 5 बार नॉकआउट में पहुंची स्पेन
स्पेन पिछले 6 यूरो कप टूर्नामेंट में से 5 में नॉकआउट राउंड में पहुंचने में सफल रही है। टीम का सबसे खराब परफॉर्मेंस 2004 में रहा था, जब वह ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। स्पेनिश टीम अपने पिछले 16 यूरो कप मैचों में से सिर्फ 2 में हारी है। इस दौरान टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की और 3 मैच ड्रॉ रहे। टीम को यह दोनों हार 2016 में क्रोएशिया और इटली के हाथों मिली थी।
3 बार से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुई स्वीडिश टीम
स्पेन ने मेजर टूर्नामेंट में पिछले 5 ओपनिंग मैचों में सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है। यह जीत टीम को 2016 यूरो कप में चेक रिपब्लिक के खिलाफ मिली थी। स्पेन ने चेक को 1-0 से हराया था। वहीं, स्वीडन की टीम पिछले 3 यूरो कप में ग्रुप स्टेज से ऊपर जाने में नाकामयाब रही है। टीम पिछली बार 2004 में नॉकआउट राउंड में पहुंची थी। 2004 में स्वीडिश टीम को नीदरलैंड्स ने पेनल्टी शूट-आउट में बाहर किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.