रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव: 4 जून की बजाय 6 जून से शुरू होंगे नॉकआउट मुकाबले, फाइनल भी दो दिन आगे खिसका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Knockout Matches Will Start From June 6 Instead Of June 4, The Final Also Moved Forward By Two Days
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
BCCI ने रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव किया है। 4 जून से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले अब 6 जून से शुरू होंगे। फाइनल मुकाबला भी 20 जून की बजाय 22 जून से चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
19 जून को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चिन्नास्वामी में ही T20 मुकाबला हो सकती है वजह
BCCI ने टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव की वजह साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि 19 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मुकाबला खेला जाना है और इसी मैदान पर रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच भी खेला जाएगा। ऐसे में तारीखों में टकराव की वजह से ही BCCI ने नॉकआउट मुकाबलों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
BCCI ने सभी राज्यों की टीमों को इस बारे में सूचित कर दिया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब सेमीफाइनल मुकाबले भी 12 जून की बजाय 14 जून से शुरू होंगे। ये सभी मैच बैंगलोर के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबले के अलावा पहले सेमीफानल और तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज मुकाबले IPL शुरू होने से पहले खेले गए थे। बंगाल, झारखंड, मुंबई, उत्तराखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश की टीमों ने टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.