रणजी ट्रॉफी में पहली बार ऐसा कमाल: बंगाल की एक पारी में 9 अर्धशतक लगे, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ
- Hindi News
- Sports
- 9 Fifties In An Innings Of Bengal, This Happened For The First Time In The History Of The Tournament
बेंगलुरू12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट में वैसे तो कई रिकॉर्ड बने हैं और टूटे भी हैं, लेकिन, बुधवार को बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में अनोखा रिकॉर्ड बना है। यहां रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल की पहली पारी में उसके सभी 9 खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाए हैं, जबकि 10वां खिलाड़ी अपनी पारी का इंतजार ही करता रह गया।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक टीम की ओर से एक ही पारी में 9 खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाए हों। 88 साल के रणजी इतिहास में बंगाल ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।
बंगाल ने 773/7 पर घोषित की पहली पारी
बंगाल ने झारखंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 773 रन बनाकर पारी घोषित की है। उसकी ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सभी नौ खिलाड़ियों ने 50+ स्कोर किया है। इनमें से दो ने अपने अर्धशतक को सैकड़े में तब्दील किया है। इनमें 15 छक्के और 79 चौके शामिल हैं। पारी में तीसरे विकेट के लिए 243 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी ए मजूमदार (117) और सुदीप कुमार (186) के बीच हुई। दोनों ने शतकीय पारियां खेलीं।
ए मजूमदार और सुदीप के बीच 200+ रन की साझेदारी हुई।
आकाश दीप ने छक्कों से ही बनाए 48 रन, 18 बॉल में फिफ्टी
9वें नंबर पर खेलने आए आकाश दीप ने 294.44 के स्ट्राइक रेट से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 48 रन तो उन्होंने छक्के मारकर बना डाले। आकाश दीप ने आठ छक्के जमाए। उनकी पारी में कोई चौका शामिल नहीं था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं हुआ
यदि रिकॉर्ड बुक्स पर नजर डालें तो किसी टीम की ओर से एक पारी में इतनी फिफ्टी नहीं लगी हैं।
किसने कितने रन बनाए
बैट्समैन रन गेंद 4 6
अभिषेक रमन 61 109 8 1
एआर ईश्वरन 65 124 9 1
सुदीप कुमार 186 380 21 1
ए मजूमदार 117 194 15 0
मनोज तिर्की 73 173 5 2
अभिषेक पोरेल 68 111 11 0
शहवाह 78 124 6 2
एस. शेखर 53 85 5 0
अकाश दीप 53 18 0 8
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.