स्पोर्टस डेस्क19 मिनट पहले
रविवार को पंजाब किंग्स ने कमाल का खेल दिखाया और 54 रनों से जडेजा की टीम को मात दे दी। इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में टीम के खिलाड़ी नाचते गाते नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और चेन्नई के खिलाफ मैच के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन भी खूब झूमते नजर आ रहे हैं। दोनों हिंदी में शेर पंजाबी गाना गा रहे हैं। इस दौरान पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा भी नजर आए।
लियाम लिविंगस्टोन ने चेन्नई के खिालफ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 32 गेंद में 60 रन बनाए।
3 मैच में पंजाब की दूसरी जीत
IPL 2022 में पंजाब की टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने तीन मैच खेले हैं और 2 में उसे जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल पर टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।
पंजाब के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर पहुंच गई है। IPL इतिहास में ये पहला मौका है जब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले हारे हैं।
पंजाब किंग्स के लिए वैभव अरोड़ा ने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके।
डेब्यू खिलाड़ियों का रहा दबदबा
पंजाब के लिए मैच में दो खिलाड़ी वैभव अरोड़ा और जितेश शर्मा ने डेब्यू किया। दोनों ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया। एक तरफ जहां जितेश ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 17 गेंद में 26 रन बना दिए। वहीं, जब यह खिलाड़ी विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतरा तो धोनी को आउट करने में उन्होंने अहम योगदान निभाया।
वैभव की शानदार गेंदबाजी
दूसरी ओर, वैभव की बात करें तो इस खिलाड़ी ने शुरुआती ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। वैभव ने इन फॉर्म खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और मोईन अली के विकेट लिए।
वहीं, मैच में लिविंगस्टोन ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने 60 रन बनाए। उसके बाद ब्रावो और शिवम दुबे के रूप में दो विकेट भी अपने नाम किए। मैच में उन्होंने ब्रावो का शानदार कैच भी लपका।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.