रवि शास्त्री का बर्थडे आज: 59 साल के हुए भारतीय टीम के हेड कोच रविशास्त्री; उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी
- Hindi News
- Sports
- India Head Coach Ravi Shastri Celebrates His 59th Birthday Today,Under His Guidance, The Indian Team Reached The Semi finals Of The 2019 World Cup.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मु्ंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शास्त्री भारत के लिए खेले 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 280 विकेट ले चुके हैं।
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री गुरुवार को 59 साल के हो गए हैं। शास्त्री का जन्म आज ही दिन 1962 में मुंबई में हुआ था। उ हैं। उन्हें टीम के खिलाड़ियों ने बधाई दी है। उन्होंने टेस्ट में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करना शुरू किया था, लेकिन दो साल के अंदर ही वह ओपनिंग करने लगे थे। शास्त्री ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में 44 से ज्यादा की औसत से 1101 रन बनाए। वहीं बतौर ओपनर उन्होंने 4 टेस्ट शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था।
शास्त्री फिलहाल मुंबई में टीम केअन्य खिलाड़ियों के साथ क्वारैंटाइन हैं। टीम को 2 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन में खेला जाना है। भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। वहीं फाइनल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में ही रूक कर टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी। अगस्त-सितंबर में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
बेन्सन एंड हेडेज वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम रोल निभाए
रविशस्त्री का 1985 में बेन्सन और हेजेज वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी आज भी लोगों के जेहन में है। शास्त्री ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 182 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी लिए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की जीत में अहम रोल निभाया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 143 गेंदों पर 63 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट लिए थे।
इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।शास्त्री पहली बार 1983 में कपिलदेव की कप्तानी में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य थे।
शास्त्री के मार्गदर्शन भारतीय 2019 में वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंची
शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम 2019 में वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उसके घर में टेस्ट मैच की सीरीज में हराया। वहीं वर्ल्डटेस्ट रैंकिंग में भी टीम नंबर वन पर पहुंची। भारतीय टीम को पहली बार हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी खेलना है।
6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
रवि शास्त्री 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है। साल 1985 में रणजी के खेले गए मैच में बड़ौदा के खिलाफ मैच में तिलक राज की गेंद पर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने इस मुकाबले में 80 गेंदों में शतक लगाया और उसके बाद अगले 100 रन उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में बना दिये थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.