स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौरव गांगुली BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट भी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का टेस्ट उपकप्तान बनाए जाने के फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांगुली ने कहा, ‘आप 18 महीने तक टीम इंडिया से बाहर रहते हैं, उसके बाद वापसी पर एक टेस्ट मैच खेलने के बाद ही भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान बनाए जाते हैं। मुझे इस फैसले के पीछे की वजह बिल्कुल समझ नहीं आई।
BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट ने कहा, टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा का विकल्प था, जिन्हें लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव है, लेकिन वापसी के तुरंत बाद सीधे उपकप्तान बनाना, मुझे समझ नहीं आता। उन्होंने आगे कहा, ‘चयन में निरंतरता होनी चाहिए। चयन गर्म या ठंडा नहीं होना चाहिए।’
रहाणे WTC फाइनल में भारत के टॉप स्कोरर रहे
35 साल के रहाणे डेढ़ साल से टीम से बाहर थे, लेकिन इस महीने की शुरुआत में उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में टीम इंडिया में वापसी की थी। ओवल में खेले गए WTC फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 89 और दूसरी में 46 रन बनाए थे और भारत के टॉप स्कोरर रहे थें।
सेलेक्टर्स को पुजारा को लेकर अपनी बात साफ तौर पर रखनी चाहिए
भारतीय सलेक्टर्स ने चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज को टेस्ट टीम से बाहर करके बदलाव का बड़ा कदम उठाया है और गांगुली चाहते हैं कि भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके बल्लेबाज पुजारा के साथ सेलेक्टर्स को अच्छी तरह से संवाद करना चाहिए।
गांगुली ने कहा, ‘सेलेक्टर्स को पुजारा को लेकर अपनी बात साफ तौर पर रखनी चाहिए कि क्या उन्हें अब उनकी टेस्ट क्रिकेट में जरूरत है या वे युवाओं के साथ खेलना जारी रखना चाहते हैं। पुजारा जैसे किसी दिग्गज बल्लेबाज को बाहर नहीं किया जा सकता, फिर चुना, फिर बाहर किया जा सकता है और फिर चुना गया। रहाणे के साथ भी ऐसा ही है।’
सरफराज को मौका मिलना चाहिए
वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को मौका नहीं मिलने पर गांगुली ने कहा, ‘सरफराज खान जैसे शानदार बल्लेबाज को खुद को साबित करने का मौका मिलना चाहिए, जो IPL में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। मुझे लगता है कि यशस्वी जयसवाल ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी में बहुत सारे रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि इसीलिए वह टीम में हैं। मैं सरफराज के लिए अफसोस महसूस करता हूं।’
गांगुली ने वर्ल्ड कप वेन्यू के लिए ICC और BCCI की तारीफ की
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप वेन्यू के चयन के लिए BCCI और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘यह शानदार शेड्यूल है। BCCI और ICC ने सही वेन्यू पर सही मैच देने के लिए बहुत अच्छा काम किया है और मुझे पता है कि यह एक एक ऐतिहासिक और यादगार टूर्नामेंट होने वाला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.