रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेजा: दलीप ट्रॉफी के फाइनल के दौरान स्लेजिंग कर रहे थे; वेस्ट जोन ने जीता खिताब
कोयम्बटूर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच के दौरान अजिंक्य रहाणे ने अपनी ही टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया। क्योंकि, 20 साल के जायसवाल प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों से स्लेजिंग कर रहे थे। कप्तान ने पहले तो उन्हें समझाया। लेकिन, जब युवा बल्लेबाज नहीं माने तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पांच दिनी मुकाबला कोयंबटूर में साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया। जिसे रविवार को वेस्ट जोन ने 294 रनों से जीता। यह उसका 19वां टाइटल है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। वेस्ट जोन ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में नार्थ जोन को पीछे छोड़ा। इस जीत के हीरो भी यशस्वी जायसवाल रहे। उन्होंने वेस्ट जोन की दूसरी पारी में (265) दोहरा शतक जमाया।
क्या है पूरा मामला
फाइनल मैच के दौरान यशस्वी लगातार साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा के साथ स्लेजिंग कर रहे थे। ऐसे में मैदान पर मौजूद अंपायर ने जायसवाल को ऐसा ना करने की चेतावनी दी। इस मामले में कप्तान रहाणे को दखल देना पड़ा। रहाणे ने यशस्वी से शांत होने और मैदान पर अनुशासन बनाए रखने की बात कही। रहाण ने तेजा से भी बात की। जिसके बाद मामला सुलझ गया।
फिर 57वें ओवर के दौरान अंपायर ने फिर यशस्वी को स्लेजिंग करते देखा। उन्होंने रहाणे को बुलाया। जिसके बाद रहाणे ने जायसवाल को मैदान छोड़ने को कह दिया। यशस्वी की जगह मैदान पर सत्यजीत बच्चव को सब्सटिट्यू़ट फील्डर के तौर पर लाया गया। हालांकि, उन्हें 65वें ओवर में वापस भी बुला लिया।
दलीप ट्रॉफी के फाइनल में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हराया।
मैच के बाद बोले कप्तान- आपको प्रतिद्वंद्वी की इज्जत करनी होगी
मैच खत्म होने के बाद रहाणे ने कहा- ‘कुछ भी हो जाए, आपको मैच के अधिकारियों, अंपायर और प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों की इज्जत करनी है। इसी तरह से क्रिकेट खेला जाना चाहिए। कुछ परिस्थितियों को एक विशेष प्रकार से संभाला जाता है। इस स्थिति को ऐसे ही संभाला जा सकता था। मुझे लगता है यही सही था।’ यहां यशस्वी ने कहा, ‘जो भी अज्जू भाई (अजिंक्य रहाणे) कहते हैं उसे मैं गंभीरता से लेता हूं और उसे फॉलो करने की कोशिश करता हूं।
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
डबल सेंचुरी की मदद से यशस्वी सबसे तेज 11 पारियों में 1000 फर्स्ट-क्लास रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वो ये रिकॉर्ड शेयर कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.