राजस्थान की हार के दोषी संजू सैमसन: अश्विन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, खुद 11 गेंद पर 11 रन ही बना सके
मुंबई8 मिनट पहले
राजस्थान रॉयल्स को IPL के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के सामने 193 रन का टारेगट था, लेकिन टीम 155 रन ही बना सकी। राजस्थान की इस हार का अगर कोई एक जिम्मेदार चुना जाए तो वह खुद कप्तान संजू सैमसन ही होंगे। बतौर कप्तान सैमसन ने इस मैच में कई गलतियां की। बतौर बल्लेबाज भी वे फ्लॉप साबित हुए।
अश्विन को नंबर-3 पर भेजने का फैसला गलत साबित हुआ
राजस्थान को मैच जीतने के लिए करीब 10 रन प्रति ओवर की जरूरत थी। जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रन की पारी खेलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। हालांकि, दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। यहां सैमसन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए रविचंद्रन अश्विन को भेज दिया। अश्विन 8 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए और सैमसन का फैसला गलत साबित हो गया।
खुद भी धीमी बल्लेबाजी की और रन आउट भी हो गए
जोस बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान को संजू सैमसन से आक्रामक पारी की उम्मीद थी। लेकिन, सैमसन फ्लॉप रहे। वे 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। जब टीम को 9-10 रन हर ओवर में चाहिए थे तब सैमसन की धीमी बल्लेबाजी से टीम पर दबाव बना।
कुलदीप सेन को चौथा ओवर देना भी गलत रहा
मध्य प्रदेश के युवा गेंदबाज कुलदीप सेन ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन, इस मैच में वे लय में नहीं दिख रहे थे। कुलदीप ने अपने पहले तीन ओवर में 30 रन दे दिए थे। इसके बावजूद संजू ने उन्हें चौथा ओवर दिया। गुजरात की पारी का 19वां ओवर कुलदीप का चौथा ओवर था। इसमें उन्होंने 21 रन दे दिए। इस वजह से गुजरात की टीम विशाल स्कोर बनाने में सफल रही।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.