राजस्थान के खिलाड़ियों का मस्तमौला अंदाज: ऐ मेरी जोहराजमीं गीत पर थिरकते नजर आए ट्रेंट बोल्ट, नीशम और मिचेल, फैंस हुए लोटपोट
मुंबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉप 2 में जगह बना ली है। उनका शानदार खेल कई टीमों पर भारी पड़ा। ऐसे में RR के 3 फॉरेन प्लेयर जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट और डेरेल मिचेल का बॉलीवुड गाने पर एक्सप्रेशन के साथ डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
फिल्म हेरा-फेरी के गीत ‘ऐ मेरे जोहराजमीं’ पर तीनों खिलाड़ी काले रंग की हाफ पैंट और उजले रंग की बनियान में थिरकते दिखे। इस बार टीम 4 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। आखिरी बार ये टीम 2018 में प्लेऑफ में पहुंची थी। जश्न के माहौल में डूबे खिलाड़ियों का अंदाज देखने लायक है।
लोग कीवी ट्रायो की एक्टिंग पर जमकर ले रहे मजे
हिमेश रेशमिया की आवाज में यह गीत एक वक्त पर काफी लोकप्रिय हुआ था। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसपर झूमते नजर आते थे। अब न्यूजीलैंड के इन 3 खिलाड़ियों ने मिलकर फिर से लोगों को बीता हुआ दौर वापस याद दिला दिया है।
फैंस कमेंट करते हुए इन तीनों को कीवी राजू, बाबू राव और घनश्याम बता रहे हैं। फिल्म हेरा-फेरी के ये तीनों किरदार काफी लोकप्रिय रहे हैं। जिमी नीशम सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। फैंस उनका निराला अंदाज कुछ वक्त से देखते रहे हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज गेंदबाज को इस अवतार में देखना फैंस के लिए नया अनुभव है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी खुशियां बांटते दिखे।
2008 के बाद पहली बार टॉप 2 में राजस्थान
IPL 15 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। 2008 में खेले गए पहले सीजन के बाद से राजस्थान की टीम पहली बार टॉप 2 टीमों में शामिल हुई है।
अश्विन ने राजस्थान के लिए मैच विनिंग पारी खेली और सिर्फ 23 गेंद में 40 रन बना दिए। वहीं, यशस्वी के बल्ले से 59 रन निकले। चेन्नई के लिए प्रशांत सोलंकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
पहले क्वालीफायर में हार्दिक VS सैमसन
IPL 2022 के पहले क्वालीफायर में राजस्थान का मुकाबला गुजरात से होगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में एक नंबर पर है।
पहला क्वालीफायर मुकाबला 24 मई को खेला जाएगा। चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ राजस्थान के 18 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात के 20 अंक हैं। 2008 के बाद राजस्थान की टीम टॉप-2 में पहुंची है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.