रानी रामपाल का सक्सेस मंत्रा: महिला हॉकी टीम की कप्तान ने कहा- रास्ता मुश्किल भी हो तो खुद पर भरोसा रखिए; जीत जरूर मिलेगी
- Hindi News
- Sports
- The Captain Of The Women’s Hockey Team Said Even If The Path Is Difficult, Believe In Yourself, One Day You Will Definitely Win
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खेलों में आपकी मेहनत और लगन ही आपको आगे ले जा सकती है। यही बात किसी भी व्यक्ति या देश के विकास पर भी लागू होती है। आज बतौर देश जिस तरह हमारा फोकस अपनी तरक्की पर है, उससे हमारा भविष्य उज्ज्वल दिखता है। जरूरत बस इस फोकस को कायम रखने की है।
जब मैंने करियर शुरू किया था तो सफर आसान नहीं था। पिता तांगा चलाते थे, पारिवारिक हालत ऐसी थी कि गेम जारी रखना भी मुश्किल था। मुझे पता है कि ऐसे हालात का सामना सिर्फ मैंने ही नहीं किया… आज भी देश के कई प्रतिभावान बच्चों के सामने ऐसी ही परिस्थितियां हैं। मगर उन सबके लिए मेरा एक ही मंत्र है… खुद पर से विश्वास कभी मत खोना।
खुद पर यकीन ही कामयाबी का मंत्र
खुद पर और अपनी प्रतिभा पर पूरा यकीन करो, प्रयास कभी मत छोड़ो… ईश्वर किसी न किसी को मदद के लिए जरूर भेजेगा। मुश्किल वक्त में मेरे विश्वास और मेरे कोचों ने मदद की। आज जिस मुकाम पर हूं वह परिवार और कोचों की बदौलत ही संभव हो पाया।
पक्के इरादे मंजिल तक जरूर पहुंचाएंगे
मैंने जीवन को हमेशा हॉकी के नजरिए से देखा है। मेरा मानना है कि कोई भी दृढ़ इरादों के साथ आगे बढ़े तो मुकाम तक जरूर पहुंचेगा। हमारी टीम का सफर मुश्किल था, मगर मेहनत और लगातार कोशिशों ने हमें 40 साल बाद ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचाया। हमारी मेहनत ने ही हमें इस लायक बनाया है कि आज हम दुनिया की अच्छी टीमों को टक्कर दे सकते हैं।
टोक्यो ओलिंपिक के दौरान एक मैच में शॉट लगाती हुईं रानी रामपाल।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.