रायपुर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर्स: सोहेल खान और रितेश देशमुख पहुंचे, आफताब और शरद केलकर भी टीम में, लगाएंगे चौके-छक्के
रायपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने बॉलीवुड के सितारे रायपुर पहुंचे। एक्टर रितेश देशमुख, सोहेल खान, आफताब शिवदसानी और शरद केलकर जैसे सितारे रायपुर एयरपोर्ट पर नजर आए।
एक्टर और क्रिकेट प्रेजेंटेटर समीर के साथ एक्टर सलीम भी पहुंचे।
इन बॉलीवुड कलाकारों के अलावा रायपुर में भोजपुरी बंगाल पंजाब और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स भी पहुंचे हैं जो रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे। रायपुर एयरपोर्ट में इन कलाकारों का स्वागत छत्तीसगढ़ फिल्म एसो. के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया।
छत्तीसगढ़ के कलाकारों की ओर से योगेश अग्रवाल ने एक्टर्स का स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर रितेश देशमुख अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचे, सोहेल खान आफताब और शरद केलकर भी पहुंचे। एक्टर और क्रिकेट शो एंकर समीर कोचर, हुमा कुरैशी के भाई बॉलीवुड एक्टर सलीम साकिब भी पहुंचे। तमिल एक्टर आर्या भी रायपुर आए हैं।
सोहेल खान भी पहुंचे।
रायपुर में 18 फरवरी यानी कल सीसीएल 2023 के आगाज के बाद ओपनिंग मैच बंगाल टायगर्स और कर्नाटक बुलडोजर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भी 18 फरवरी को ही चेन्नई रहिनोस और मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा। जबकि 19 फरवरी को केरला स्ट्रीकर्स और तेलगु वरीयर्स के साथ और भोजपुरी दबंग, पंजाब द शेर के साथ आपस में भिड़ेंगे।
तमिल एक्टर आर्या भी रायपुर आए।
गौरतलब है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन बीते 9 वर्षों से किया जा रहा है। रायपुर में होने जा रहे मैच में रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, सोहेल खान, मनोज तिवारी, रवि किशन, सोनू सूद, दिनेश लाल यादव जैसी फ़िल्म हस्तियां खेलती नजर आएंगी।
फिल्म हॉलीडे फेम फ्रेडी दारूवाला ।
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ-साथ तमाम प्रादेशिक फीचर फिल्मों के अभिनेता अपनी-अपनी टीम लेकर पार्टिसिपेट करते हैं। इस वर्ष 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 18 फरवरी को दो मैच और 19 फरवरी को दो मैच होंगे। मैंचों की तैयारियां पूर्ण चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.