रावलपिंडी एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा: अख्तर ने कहा- सचिन के साथ मजाक करने पर सता रहा था भारत में जिंदा जलाए जाने का डर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Feared I Would Never Get An Indian Visa Shoaib Akhtar Recalls Incident Involving With Sachin Tendulkar
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सुर्खियों में बने रहना का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। आए दिन किसी न किसी बहाने से वह चर्चा में बने ही रहते हैं। हाल ही में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। अख्तर ने स्पोर्ट्स कीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में एक घटना जिक्र करते हुए कहा कि सचिन मेरे से मजाक में गिर गए थे, तब लगा कि सचिन को अगर कुछ हो जाता, तो भारत के लोग मुझे जिंदा जला देते।
दरअसल 2007 में पाकिस्तान भारतीय दौरे पर आई थी, उस समय एक अवॉर्ड फंक्शन में सचिन तेंदुलकर, शोएब अख्तर, हरभजन सिंह और युवाराज सिंह एक साथ थे। शोएब ने मजाक में सचिन तेंदुलकर को उठाने की कोशिश की। सचिन फिसल गए और नीचे गिर गए, हालांकि मास्टर बलास्टर को किसी भी प्रकार की चोट नहीं लगी। अख्तर ने कहा- मेरी हालत खराब हो गई थी, मुझे लगा कि अगर सचिन को चोट लग जाती है, तो भारत के लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे और मुझे जिंदा ही जला देंगे। भारत में मेरा आना मुश्किल हो जाएगा। भारत में मुझे नहीं बुलाया जाएगा।
पाकिस्तान के बाद भारत में मुझे मिला प्यार
शोएब ने कहा कि शुक्र है सचिन को कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान के बाद मुझे सबसे ज्यादा प्यार भारत से ही मिला है। जब-जब मैंने भारत का दौरा किया, तब-तब मैं यहां से अच्छी यादें लेकर गया हूं।
हरभजन और युवराज ने शोएब से कहा था- क्या कर हो यार
अख्तर ने बताया कि जब सचिन तेंदुलकर नीचे गिरे तब वहां पर हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी थे और उन्होंने कहा कि वो क्या रहे हैं। उसके बाद शोएब अख्तर सचिन के पास गए और गले लगा लिया।
पुराना रहा है क्रिकेट के गलियारों में सचिन और अख्तार का रिश्ता
क्रिकेट के मैदान पर हमेशा शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। अख्तर ने सचिन को 19 एकदिवसीय पारियों में पांच बार और 14 टेस्ट पारियों में 3 बार अपना शिकार बनाया।
भारत ने टेस्ट और वनडे मैच की सीरीज में कब्जा जमाया
पाकिस्तान ने भारत के इस दौर पर 3 टेस्ट और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से और वनडे सीरीज को 3-2 से जीता था। सचिन के प्रदर्शन की बात कि जाए तो उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 139 रन और पांच वनडे मैचों में 259 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.