राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा हुए इमोशनल: भावनाओं को काबू किया और आंसू को बहने से रोका
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup 2022:India Vs Pakistan Best Moments Live Cricket India To Face Pakistan At The MCG ROHIT SHARMA EMOTIONAL VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान के बीच मेलर्बन में टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के दौरान एक ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसे देख हर भारतीय को गर्व होगा।
रोहित राष्ट्रगान के दौरान इमोशनल हो गए। उन्होंने बहुत मुश्किल से अपनी भावनाओं को काबू किया और आंसू को बहने से रोका। एक पल के लिए ऐसा लगा था कि वे रो देंगे। सोशल मीडिया पर रोहित का ये मोमेंट खूब वायरल हो रहा है और फैंस रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रोहित शर्मा भारत के राष्ट्रगान के दौरान।
राष्ट्रगान के दौरान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए थे।
पहली बार वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले 2021 में हुए वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया खेली थी और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया को हार मिली थी।
रोहित की कप्तानी में एशिया कप जीत चुका है भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में ही 2018 एशिया कप में टीम इंडिया को जीत मिली थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया था। हालांकि, इसी साल हुए पिछले एशिया कप में टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई। पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच में हुए एक में टीम को जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था।
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
मैच के पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बल्ले से एक भी रन नहीं दिया। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने विकेट लिया। ये वर्ल्ड कप में अर्शदीप की पहली गेंद भी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.