रूट की कप्तानी से वॉन नाखुश: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- पंत के लिए अटैकिंग फील्डिंग सेट की, बुमराह के लिए बाउंड्री पर फील्डर तैनात किए, यहीं लापरवाही हुई
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Michael Vaughan Not Impressed By Joe Root’s Strategy On Day 5 Against India | India Vs England Test Series 2nd Test Lords
लंदन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वॉन ने कहा कि अब इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा जगा दिया है।
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान माइकल वॉन ने जो रूट की कप्तानी की आलोचना की है। वॉन ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन रूट ने खराब कप्तानी की। इसी का खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा। वॉन ने कहा कि ऋषभ पंत के लिए रूट ने अटैकिंग फील्डिंग लगाई थी, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो फील्डर्स को बाउंड्री लाइन पर भेज दिया गया। यही लापरवाही टीम को भारी पड़ी।
रूट और एंडरसन ने बुमराह-शमी की पार्टनरशिप कैसे होने दी
वॉन ने कहा कि इस तरह की खराब फील्ड सेटिंग तब कैसे हो सकती, जब रूट और 100 टेस्ट खेल चुके जेम्स एंडरसन जैसे सीनियर खिलाड़ी ग्राउंड पर मौजूद हैं। इंग्लैंड टीम की टैक्टिक्स खराब रही। लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड की स्थिति मजबूत थी। पंत के 7वें विकेट के रूप में आउट होते ही लगा था कि इंग्लिश टीम भारत को जल्द समेट देगी। ऐसा नहीं हुआ और बुमराह-शमी ने 9वें विकेट के लिए 89* रन की पार्टनरशिप कर भारत को 298 के स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लिश गेंदबाज भूले कि वे पुछल्ले बल्लेबाजों को बॉलिंग कर रहे
जब ये दोनों बैटिंग कर रहे थे, तो इंग्लैंड के गेंदबाज गुड लेंथ और बॉल आगे पिच कराने की बजाय, बाउंसर्स और शॉर्ट पिच बॉलिंग कर रहे थे। इस प्लान ने भारत को वापसी का मौका दिया और इंग्लिश टीम को हारने पर मजबूर कर दिया। वॉन ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या हुआ। आप अटैक से सीधे डिफेंस पर पहुंच गए। इंग्लिश गेंदबाज ये भूल गए थे कि वे पुछल्ले बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा
वॉन ने कहा कि अब इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में वापसी करना मुश्किल होगा। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के अंदर जीत का जज्बा जगा दिया है। उन्होंने स्लेजिंग से भारतीय टीम को जगा दिया है। अगले कुछ मैचों में इंग्लैंड को जीतने के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा। मुझे नहीं लगता कि ये संभव है। इंग्लैंड के लिए यह सीरीज लंबी होने वाली है। टीम इंडिया फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का अगला मैच (तीसरा टेस्ट) 25 अगस्त से हेंडिग्ले लीड्स में खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.