- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Case LIVE Update; Bajrang Punia, Vinesh Phogat, Sakshi Malik, HWA, Rohtas Nandal | Wrestlers Delhi Protest
पानीपत6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में पहलवानों के धरने को आज, सोमवार को 16वां दिन है। जंतर-मंतर पर चल रहे इस धरने में आज से खाप पंचायतों के सदस्य भी शामिल हो गए हैं। खाप प्रतिनिधि यहां व्यवस्था बनाए रखने में भी खिलाड़ियों की मदद करेंगे।
रविवार को जंतर-मंतर पर हुई हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के खाप नेताओं की महापंचायत में रेसलर्स के धरने का समर्थन किया गया था। इस महापंचायत में पंजाब के किसान संगठन भी शामिल हुए। महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया था कि इस आंदोलन को खिलाड़ियों की कमेटी ही चलाएगी लेकिन हर खाप रोजाना अपने 11-11 सदस्य रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर भेजेगी। यह लोग सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के साथ रहेंगे।
खाप महापंचायत में बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई के लिए सरकार को 20 मई तक का अल्टीमेटम दिया गया। अगर, बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 21 मई को दोबारा महापंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
समर्थन में आए तीनों सचिवों पर एक्शन
इस बीच, हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (HWA) ने राज्य में झज्जर, नूंह और हिसार की जिला कुश्ती इकाई के सेक्रेटरी को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई फेडरेशन की गाइडलाइन के उल्लंघन और धरने पर बैठे रेसलर्स के समर्थन में जंतर-मंतर पर जाने की वजह से की गई।
HWA के प्रदेशाध्यक्ष रोहतास नांदल ने झज्जर जिला कुश्ती संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह दलाल, हिसार जिला कुश्ती संघ के सेक्रेटरी संजय सिंह मलिक और मेवात जिला कुश्ती संघ के सचिव जय भगवान को निलंबित करने का आदेश जारी किया। HWA के प्रदेशाध्यक्ष रोहतास नांदल और महासचिव राकेश WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के गुट से ही ताल्लुक रखते हैं।
सस्पेंशन ऑर्डर में दिया गया हवाला
HWA के प्रदेशाध्यक्ष रोहतास नांदल की ओर से कहा गया कि धरने पर बैठे पहलवानों के पक्ष में चल रही गतिविधियां गैर-नैतिक और WFI के उद्देश्य व नियमों के खिलाफ है। चूंकि इन तीनों पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है इसलिए सभी जिला संघों से अनुरोध है कि वे इन्हें HWA की ओर से आयोजित किसी गतिविधि में शामिल न करें। इनके अखाड़ों, एकेडमी और स्कूलों में भी कोई एक्टिविटी आयोजित नहीं की जाएगी।
मिर्चपुर की कुश्ती एकेडमी सस्पेंड
HWA प्रदेशाध्यक्ष रोहताश नांदल ने हिसार जिले में मिर्चपुर की भगत सिंह कुश्ती एकेडमी को भी निलंबित कर दिया। एकेडमी के संचालकों पर आरोप है कि वह छोटे पहलवानों को धरने में ले गए। HWA ने इस एकेडमी के संचालक अजय सिंह ढांडा और जय भगवान लाठर पर बैन भी लगा दिया
HWA ने एकेडमी और इसके दोनों संचालकों को तत्काल प्रभाव से बैन करते हुए सभी जिला इकाइयों को सलाह दी कि वे इन्हें किसी गतिविधि में शामिल न करें क्योंकि इनके पास हरियाणा खेल विभाग के साथ-साथ SAI के नर्सरी/केंद्र भी हैं।
पहलवानों को 4 महिला संगठनों का समर्थन
WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और जूनियर महिला कोच के शोषण के आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह की तत्काल गिरफ्तारी के लिए चार राष्ट्रीय महिला संगठनों ने संयुक्त रूप से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। एक बयान में अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ (AIDWA), भारतीय महिला राष्ट्रीय संघ (NFIW), अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन (AIMSS) और अखिल भारतीय अग्रगामी महिला संगठन (AIMS) ने पहलवानों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.