रेसलर्स विवाद…एशियाड ट्रायल डेट पर पेंच: 15 जुलाई तक एंट्री, पहलवान 10 अगस्त को चाहते हैं; IOA ने एशियन काउंसिल से डेडलाइन बढ़ाने को कहा
- Hindi News
- Sports
- Brij Bhushan Sharan Singh Controversy; Wrestlers Request For Asian Games
नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक
सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद रेसलर्स विवाद नया मोड़ ले रहा है। मामले में अब एशियाड ट्रायल्स पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। ऐसे में भारतीय ओलिंपिक महासंघ (IOA) ने हल निकालने की कोशिश की है।
दरअसल, WFI पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन के बीच पहलवानों ने एशियन गेम्स ट्रायल्स में हिस्सा लेने की मांग की, जिसे भारतीय खेल मंत्रालय ने मान लिया, लेकिन पहलवान 10 अगस्त को ट्रायल रखने की मांग कर रहे हैं। जो ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) को टीम एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई के बाद की है। ऐसे में मामला उलझ गया है।
इस उलझन के बीच IOA ने शुक्रवार को एशियन काउंसिल को पत्र लिखकर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। इस पर एशियन काउंसिल का कोई जवाब नहीं आया है।
बजरंग, विनेश, साक्षी सहित 6 पहलवानों ने लिखे पत्र
बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत आधा दर्जन पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि धरने पर बैठे होने के कारण उन्हें 23 सितंबर से हांगझोउ (चीन) में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल की तैयारियों के लिए कुछ और समय की आवश्यकता है। ट्रायल 10 अगस्त के बाद कराया जाए।
पत्र लिखने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट (53 वेट कैटेगरी), बजरंग पूनिया (65 वेट कैटेगरी), साक्षी मलिक (62 वेट कैटेगरी), सत्यव्रत कादियान (97 वेट कैटेगरी), संगीता (57 वेट कैटेगरी) और जितेंदर (86 वेट कैटेगरी) शामिल हैं।
15 जुलाई से पहले ट्रायल चाहती है कमेटी
एशियन गेम्स के लिए एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है। एडहॉक कमेटी इससे पहले ट्रायल चाह रही है, पर खेल मंत्री को लिखे पत्र के बाद कमेटी असमंजस में पड़ गई है।
मंजूरी पर निर्भर करेंगे ट्रायल
पहलवानों के ट्रायल्स OCA की मंजूरी पर निर्भर करेंगे। IOA ने पत्र लिखकर मांग की है कि कुश्ती की नामों के साथ एंट्री 15 अगस्त तक लिए जाने की मंजूरी दी जाए। यदि भारतीय ओलिंपिक संघ को मंजूरी मिल जाती है तो ट्रायल्य अगस्त में होंगे और यदि मंजूरी नहीं मिलती है, तो ट्रायल्स 15 जुलाई से पहले रखने होंगे।
मंजूरी मिली तो ट्रायल 10 अगस्त के बाद रखे जाएंगे। नहीं मिलती है तो 15 जुलाई से पहले ट्रायल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।
रेसलर्स ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खेला रखा है…देखिए सिंह के केस की स्टेटस रिपोर्ट
रेसलर्स विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
पहलवान साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा:BJP नेता बबीता ने धरना देने को कहा, परमिशन भी दिलाई
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाली पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादयान ने उनके ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि BJP नेता बबीता फोगाट ने धरना देने को कहा था। उन्होंने ही धरने की परमिशन भी दिलाई। पढ़ें पूरी खबर
बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में नए खुलासे:2 पहलवानों से छेड़छाड़ की, 1 का पीछा किया; कॉल डिटेल्स से कुछ खास नहीं मिला
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर 6 महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बनी चार्जशीट में नए खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की जांच में 6 में से 2 महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ और एक का रास्ता रोकने या पीछा करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस को कॉल डिटेल्स से कुछ खास हाथ नहीं लगा है (पूरी खबर पढ़ें)
बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग यौन शोषण केस में क्लोजर रिपोर्ट:बालिग पहलवानों ने यौन शोषण की जो जगह बताई वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। वहीं 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश कर दी गई है। आरोपियों में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है (पूरी खबर पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.