रेसलर सागर मर्डर केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा- सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया; ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील पर कस सकता है शिकंजा
- Hindi News
- Sports
- Postmortem Report Of Wrestler Sagar Murder Case Sushil Kumar Arrested Delhi Police
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक घंटा पहले
स्पेशल सेल ने सुशील को 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था।
छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवान सागर मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सागर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सागर के शरीर पर 1 से 4 सेंटीमीटर गहरे जख्म मौजूद हैं। उसकी मौत भी सिर में गंभीर चोट आने की वजह से हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सागर के सिर पर भी किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था। इसी से उसकी मौत हुई है।
सागर की छाती पर 5*2 और पीठ पर 15*4 के सेंटीमीटर गहरे जख्म हैं। इसकी वजह से खून ज्यादा बह गया। इतना ही नहीं सागर के शरीर पर चोट के निशान नीले पड़ गए थे। अब विसरा और ब्लड सैंपल की भी जांच की जा रही है। डॉक्टर के मुताबिक ये जख्त उसकी मौत से पहले के हैं। इस खुलासे के बाद सुशील पर शिकंजा कस सकता है।
सागर की हत्या का आरोप ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार पर है। सुशील पर आरोप है कि उसने सागर और उसके साथियों को किडनैप कराया और छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर उसकी पिटाई की। उन्हें डराने के लिए घटना की वीडियो भी बनाई गई थी। पुलिस ने रात को 2 बजकर 52 मिनट पर सागर और उसके घायल साथियों को बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। जहां सागर ने सुबह 7:15 बजे दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो पुलिस के हाथ लग चुकी है। इसके आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है और सुशील का बचना नामुमकिन माना जा रहा है। इसी कड़ी में सुशील की कई गैंगस्टर्स ग्रुप से लिंक की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि सुशील के साथ घटना वाले दिन नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य मौजूद थे।
5 मई को सुशील और उसका करीबी अजय दिल्ली से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने 18 दिन तक करीब 6 राज्यों में अपना ठिकाना बदला। पुलिस ने आखिरकार 23 मई को सुशील और अजय को गिरफ्तार कर लिया। अब क्राइम ब्रांच की टीम सुशील को 6 दिन की कस्टडी में लेकर पूछताछ में जुट गई है। मंगलवार को सुशील को छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कराया गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.