रेसलिंग ट्रायल्स…ग्रीको-रोमन और फ्रीस्टाइल खिलाड़ियों के वजन हुए: ओपन ट्रायल्स कुछ देर में, पहलवानों के साथ कोच और सपोर्ट-स्टाफ ही रह सकेंगे
- Hindi News
- Sports
- Asian Games Wrestling Trials Update; Vinesh Phogat Sakshi Malik Bajrang Poonia | Antim Panghal
नई दिल्ली7 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
एशियन गेम्स के लिए रेसलिंग के ओपन ट्रायल्स कुछ ही देर में शुरू होंगे। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने केडी जाधव रेसलिंग कॉम्प्लेक्स में ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल वर्ग के खिलाड़ियों का वजन हो चुका है। आज इन 2 वर्ग की 6 अलग-अलग वेट कैटेगरी के साथ विमेंस प्लेयर के ट्रायल्स होने हैं।
ओपन ट्रायल्स बंद दरवाजों के पीछे होंगे। यहां मीडिया को अंदर घुसने की परमिशन नहीं है। वहीं पहलवानों के साथ भी कोच और सपोर्ट स्टाफ के एक-एक मेंबर ही जा सकेंगे। खिलाड़ियों के पेरेंट्स को नहीं आने दिया जाएगा।
रविवार को मेंस के ट्रायल्स होंगे
शनिवार को ग्रीको रोमन के छह वेट कैटेगरी और विमेंस के ट्रायल्स होंगे। वहीं, रविवार को मेंस फ्रीस्टाइल डिवीजन के ट्रायल्स होंगे।
एड हॉक कमेटी के मेंबर ज्ञान सिंह ने कहा कि क्षेत्र के डीसीपी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी हॉल में प्रवेश न करे। ट्रायल के दौरान हर पहलवान के साथ उसका कोच और एक सपोर्ट स्टाफ (मसाजर) ही साथ जा सकेगा।
बजरंग-विनेश के चयन पर भड़के पेरेंट्स
बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को बिना ट्रायल के एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर बाकी पहलवानों के पेरेंट्स शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचे और विरोध जताया।
अंडर-20 चैंपियन अंतिम पंघल और विकास कालीरमन के पैरेंट्स की एडहॉक कमेटी के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। पेरेंट्स के आक्रोश के बाद बंद दरवाजों के पीछे ट्रायल्स कराने का फैसला लिया गया।
23 जुलाई तक करनी है स्क्वॉड की घोषणा
एशियन गेम्स में शामिल होने वाले भारतीय पहलवानों के नामों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) तक अगर उस तारीख तक नाम नहीं भेजे गए, तो गेम्स में भारतीय कुश्ती दल का भाग लेना मुमकिन नहीं होगा।
ज्ञान सिंह ने कहा कि हमारा काम ट्रायल आयोजित करना है। जो भी पहले आएगा हम उसका नाम IOA को भेज देंगे।
अंतिम पंघल और सुजीत कलकल ने हाईकोर्ट में अपील की थी
ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स-2022 में डायरेक्ट एंट्री के विरोध में युवा रेसलर्स ने हाईकोर्ट में अपील की थी।
अंतिम पंघल और सुजीत कलकल एडहॉक कमेटी के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें एडहॉक कमेटी ने एक दिन पहले बजरंग और विनेश को 22-23 जुलाई को दिल्ली केडी जाधव स्टेडियम में होने वाले नेशनल ट्रायल से छूट दी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.