रेसिंग ट्रैक पर चमत्कार: 180 किमी की रफ्तार पर बाइक फिसली, साथ-साथ बाइकर भी पलटता रहा पर जान बच गई
- Hindi News
- Sports
- Watch Video: Marc MarqueZ Crash In Indonesian MotoGP Warm Up Session
जकार्ता5 मिनट पहले
इंडोनेशिया में बाइक रेसिंग के दौरान एक भयानक हादसा देखने को मिला। 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन मार्क मार्क्वेज की बाइक से खतरनाक एक्सीडेंट हो गया। बाइक उड़ते हुए कई मीटर दूर जाकर गिरी। मार्क जमीन पर घिसटते हुए कुछ दूर चले गए। हैरान करने वाली बात ये है कि इतने भयावह एक्सीडेंट के बाद भी वो उठकर चलने लगे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रैक पर एक मोड़ पर आते ही मार्क की गाड़ी का टायर खराब होने के चलते बैलेंस बिगड़ गया। इसके बाद वो बाईं तरफ घिसटते चले गए। मोटर स्पोर्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक टायर की नई केसिंग के चलते राइडर्स को ग्रिप बनाने में दिक्कत हो रही है। हादसे के दौरान मार्क की बाइक की स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
टूर्नामेंट से हुए बाहर
घटना के बाद मार्क को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी जान बच गई। हालांकि, वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मार्क होंडा के लिए रेसिंग करते हैं। टीम ने कहा है कि मार्क अभी अनफिट हैं और कुछ दिन उन्हें आराम दिया गया है।
मार्क मार्क्वेज की ये तस्वीर हादसे से पहले की है।
2020 में भी हुए थे हादसे का शिकार विश्व चैंपियन मार्क 2020 में स्पेन के जेरेज ट्रैक पर सीजन के पहले रेस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रैक्चर आया था। इसके बाद काफी दिनों तक वह रेस नहीं कर पाए थे।
1993 में पैदा हुए मार्क मार्क्वेज ने पहली बार 125 सीसी कैटगरी में कदम रखा था, जब उनकी उम्र सिर्फ पंद्रह साल से थी। वह 2012 में 125 सीसी वाले कैटगरी में वर्ल्ड चैंपियन बने। मोटोजीपी में वह सबसे कम उम्र में जीत हासिल करने वाला राइडर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.