रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास: 2006 में टीम इंडिया के लिए किया था डेब्यू, 2015 में आखिरी बार ब्लू जर्सी में उतरे थे
स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उथप्पा ने 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इंदौर में हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था।
उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के लिए खेला था। वहीं, IPL 2022 में वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। अब वह IPL में भी नहीं खेलेंगे।
रॉबिन उथप्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुझे 20 साल हो गए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए। इस दौरान मुझे भारत और अपने राज्य कर्नाटक के लिए खेलने को मिला। ये मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी यात्रा काफी खूबसूरत रही। कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है। इसलिए मैंने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।’
उथप्पा ने आगे लिखा, ‘मैं मुंबई इंडियंस, RCB, पुणे और राजस्थान का भी धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे IPL में खेलने का मौका दिया। साथ ही कोलकाता और चेन्नई की टीम मेरे लिए काफी स्पेशल है। जिन्होंने IPL के दौरान मेरी फैमली का इतना ध्यान रखा।’
2007 टी-20 वर्ल्ड कप का थे हिस्सा
उथप्पा 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। भारत ने ये वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। रॉबिन ने पाकिस्तान के खिलाफ टाई हुए मुकाबले के बाद जब बॉल-आउट हुआ था। तब उन्होंने सहवाग और हरभजन के साथ थ्रो किया था। जिससे टीम इंडिया को जीत मिली थी।
2007 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में रॉबिन उथप्पा ने 113 रन बनाए थे। इसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी।
उथप्पा ने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं IPL में
IPL के पिछले सीजन में उथप्पा चेन्नई से खेल रहे थे। उन्होंने 12 मैचों में 230 रन बनाए।
उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1 अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे। इसके अलावा उथप्पा आईपीएल में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.