रोड-सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-22, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया: दिलशान और मुनावीरा के दम पर श्रीलंका ने जीता मैच, अति-आत्मविश्वास के चलते हारा ऑस्ट्रेलिया
कानपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के शेन वॉटसन और श्रीलंका लीजेंड्स के तिलकरत्ने दिलशान
श्रीलंका ने जहां एक तरफ एशिया कप अपने नाम किया वहीं श्रीलंका के लेजेंड्स ने भी रोड सेफ्टी सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हरा दिया। इस मैच के स्टार रहे, तिलकरत्ने दिलशान जिनकी तूफानी शतक और दिलशान के नाबाद 95 रनों के बाद, नुवान कुलशेखरा की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका लीजेंड्स ने रविवार का यह अपना पहला मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ये धमाकेदार आगाज किया है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 ओवर में 180 रनों पर ढेर हो गई। टीम की तरफ से नाथन रेयरडन ने सर्वाधिक नाबाद 46 रन बनाए। वहीं श्रीलंका से कुलशेखराने 36 रन देकर चार विकेट झटके।
रोड सेफ्टी के तीसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के चाड सेयर्स ने गेंद फेंकी जो बस कुछ ज्यादा ही स्विंग होते हुए वाइड हो गई।
तूफानी रही थी श्रीलंका की शुरुआत
कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (107) और दिलशान मुनावीरा (नाबाद 95) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर श्रीलंका लीजेंड्स ने रविवार को यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38vरनों से हरा दिया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीलंका लीजेंड्स के तिलकरत्ने दिलशान सीरीज का पहला शतक लगाने के बाद जश्न मानते हुए।
208 रनों की पार्टनरशिप
श्रीलंका ने दिलशान और मुनावीरा के बीच पहले विकेट के लिए हुई 208 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 1 विकेट पर 218 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। अपनी इस पारी के दौरान दिलशान और मुनावीरा ने 24 चौके और छह छक्के लगाते हुए ग्रीन पार्क में मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मैच के दौरान तिलकरत्ने दिलशान और दिलशान मुनावीरा बातचीत करते हुए।
नुवान कुलासेकरा पर बानी सबकी निगाहें
आपको बतातें चले इस सीरीज के पहले सीजन के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स से हारने वाली श्रीलंका लीजेंड्स के लिए नुवान कुलासेकरा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए थे, जबकि जीवन मेंडिस और चतुरंगा डि सिल्वा को दो-दो विकेट मिले।
श्रीलंका लीजेंड्स के नुवान कुलशेखर ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के जॉन हेस्टिंग्स का विकेट लेने के बाद जश्न मानते हुए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अति-आत्मविश्वास का जोखिम बना घातक
मैच शुरू होने से पहले करीब टीम श्रीलंका ग्रीन पार्क टॉस के समय से ठीक दो घंटा पहले पहुंची गई थी, पूरी टीम ने पहले जीम में वार्मअप किया उसके बाद सीधे ग्राउंड में अभयास करने पहुंच गए। वहीँ ऑस्ट्रलिस की टीम टॉस से ठीक 45 मिनट पहले पहुंची, इसके पहले उनकी टीम के खिलाड़ियों ग्रीन पार्क में कोई खासा अभ्यास भी नहीं किया था, जो उनकी हार की वजह बानी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.